लैपटॉप और डेस्कटॉप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. दफ्तर में कामकाज से लेकर घरों में पढ़ाई-लिखाई के लिए हम सब इनका इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो तो हम या तो सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल करते हैं या फिर माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट एज को यूज करते हैं. अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट का ये प्रोडक्ट यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं. दरअसल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में एक बड़ा बग खोज निकाला है. इस बग के जरिए हैकर्स आपके सिस्टम की सिक्योरिटी को तोड़कर आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं. यहां तक कि आपका पैसा भी साफ कर सकते हैं.
बग के लिए अलर्ट कंप्यूटर एमरजैंसी रिस्पांस टीम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया है. अलर्ट में कहा गया है कि Microsoft Edge (Chromium) में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स किसी के सिस्टम को हैक कर सकते हैं. बता दें, CERT-In हर महीने लगभग किसी न किसी ऐप या ब्राउज़र में बग या अन्य समस्या निकालती है. CERT-In का मकसद लोगों की जानकारी को सुरक्षित और उन्हें सेफ ब्राउज़िंग का अनुभव प्रदान करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का वर्जन 109.0.1518.61 बग से प्रभावित है.
सिस्टम को हैक होने से ऐसे बचाएं
कंप्यूटर एमरजैंसी रिस्पांस टीम ने लोगों से कहा है कि वे इस बग बचने के लिए तुरंत अपने माइक्रोसॉफ्ट एज को अपडेट कर लें. माइक्रोसॉफ्ट ने ब्राउज़र का नया अपडेट भी जारी कर दिया है. ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को खोलें और फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. अब सेटिंग में जाएं, यहां आपको 'अबाउट माइक्रोसॉफ्ट एज' के ऑप्शन में जाना है. इस पर क्लिक करते ही आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा. ब्राउज़र को अपडेट करने के बाद एक बार इसे रीस्टार्ट कर लें.
ध्यान रखें ये बात
समय-समय के साथ अपने वेब ब्राउज़र या सर्च इंजन को अपडेट करते रहें ताकि बग और सिक्योरिटी से जुड़ी समस्या न आए. अगर आप सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हैं तो इस बात के चांसेस बढ़ जाते हैं कि हैकर्स आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन, खासियत जान उड़ेंगे होश