अब मोबाइल पर आसानी से पढ़ सकेंगे आम बजट, सरकार की Union Budget App के बारे में जानें
Union Budget App की मदद से यूजर्स बजट के डॉक्यूमेंट को सर्च कर सकते हैं साथ ही उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं. यूजर्स की सुविधा के लिए ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अवेलेबल है.
![अब मोबाइल पर आसानी से पढ़ सकेंगे आम बजट, सरकार की Union Budget App के बारे में जानें Government launched Union Budget App now the general budget will be able to read easily on mobile अब मोबाइल पर आसानी से पढ़ सकेंगे आम बजट, सरकार की Union Budget App के बारे में जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01170957/pjimage-60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश कर रही हैं. हाल ही में वित्त मंत्री ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग की निगरानी में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की तरफ से डेवेलप किया गया है. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से सांसदों के अलावा कोई भी डिजिटली बजट डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पढ़ सकता है.
बजट से पहले यूनियन बजट मोबाइल ऐप को कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. कोरोना के चलते बजट पेपर्स के प्रिंट्स नहीं निकाले गए हैं. आज वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट पेपर्स ऐप पर मौजूद अवेलेबल होंगे.
Union Budget App में क्या है खास Union Budget App की मदद से यूजर्स बजट के डॉक्यूमेंट को सर्च कर सकते हैं साथ ही उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं. यही नहीं आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं. इसमें सभी जरूरी एक्सटर्नल लिंक और कंटेंट टेबल भी मौजूद है. यूजर्स की सुविधा के लिए ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अवेलेबल है. सभी 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज, जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग और वित्त विधेयक मोबाइल एप्लिकेशन पर अवेलेबल होंगे.
ऐसे डाउनलोड करें ऐप Union Budget App एंड्रॉयड यूजर Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐपल आईफोन यूजर हैं iOS पर Apple ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
साथ ही ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल www.Indiabudget.Gov.In से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Xiaomi 8 फरवरी को लॉन्च कर रही MIUI 12.5 अपडेट, इस फोन की भी हो सकती है एंट्री Instagram के कमाल के फीचर्स, अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को बनाएं और भी मजेदार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)