भारत सरकार ने लॉन्च किया 'चक्षु पोर्टल', साइबर क्राइम करने वालों पर लगाई जाएगी लगाम
Chakshu Portal: भारत सरकार ने एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम चक्षु है और इसके लिए लोग व्हाट्सऐप, एसएमएस या फोन किसी भी तरीके से होने वाले साइबर क्राइम की रिपोर्ट कर पाएंगे.
Chakshu Online Portal: इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस जमाने में लोगों को जितने फायदे हुए हैं, उतने ही नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. इंटरनेट के माध्यम से लोगों के कई काम आसान हो जाते हैं, लेकिन साइबर क्रिमिनल्स के लिए धोखाधड़ी करना भी काफी आसान हो जाता है. इस वजह से भारत सरकार ने साइबर क्राइम और क्रिमिनल्स पर लगाम लगाने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम "चक्षु" है. इस प्लेटफॉर्म पर भारत देश के सभी नागरिक साइबर फ्रॉड के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए हम आपको सरकार के इस नए पोर्टल के बारे में बताते हैं.
ऑनलाइन स्कैम्स को रोकना उद्देश्य
सरकार की इस नई पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैलने और फैलाए जाने वाले गलत, नकली, दुर्भावपूर्ण और धोखाधड़ी वाले मैसेजों को रोकना है. भारत सरकार की इस नई ऑनलाइन पोर्टल चक्षु के जरिए भारत के हरेक लोग किसी भी तरह की ऑनलाइन फ्रॉड या उनके पास फ्रॉड के लिए आए मैसेज, कॉल की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा पाएंगे. सरकार सभी शिकायतों पर पैनी नज़र रखेगी और धोखेबाजों पर पर्याप्त कार्रवाई करेगी, ताकि देश में ऑनलाइन मीडियम से होने वाले घोटालों को कम किया जा सके.
किन बातों की शिकायत कर सकते हैं?
भारत सरकार के यह पोर्टल चक्षु को दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संचालित आधिकारिक संचार साथी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस पोर्टल को व्हाट्सऐप (WhatsApp), एसएमएस (SMS) और कॉल पर फर्जी मैसेजों के कारण बढ़ती साइबर धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. चक्षु पोर्टल के जरिए लोग वित्तिय घोटाले (Financial Scams), फर्जी ग्राहक सहायता (Fake Consumer Support), नकली सरकारी अधिकारियों का रूप बनाकर कॉल मैसेज करने वाले, फर्ज़ी नौकरी (Fake Jobs) और लोन ऑफर (Loan Offers) से संबंधित सभी प्रकार के संदिग्ध कॉल, मैसेज या बातचीत की शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Lava ने लॉन्च किया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा