Mahadev App : केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है, सरकार ने महादेव ऐप सहित 22 ऐप्स को बैन कर दिया है, जिसके बाद इन ऐप्स के द्वारा इंडिया में ऑनलाइन सट्‌टा नहीं लगाया जा सकेगा. आपको बता दें महादेव ऐप का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. पहले इस ऐप के मालिक की दुबंई में करोड़ों की शादी और बाद में छत्तीसगढ़ में इसको चलाने वाले लोगों के खिलाई ईडी की कार्रवाई. ऐसे में सरकार ने महादेव ऐप सहित देश में चलने वाले इसी तरह के 22 ऐप्स को बैन कर दिया है.


क्या है विवाद की वजह


दरअसल महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के खिलाफ ईडी छत्तीसगढ़ में लंबे वक्त से जांच कर रही है. ऐसे में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार चाहती, तो वो खुद इन ऐप्स को बैन कर देती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने का पावर है, लेकिन उनकी तरफ से ऐसा नहीं किया गया. साथ ही इन ऐप्स को बैन करने की भी मांग नहीं की गई, जबकि इन ऐप्स के खिलाफ पिछले 1.5 साल से जांच कर चल रही है. इसी को लेकर महादेव ऐप बैन को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है.


क्या है महादेव ऐप


यह एक ऑलनाइन सट्टेबाजी वाला ऐप है, जिसे छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्रशेखर और रिव उप्पल ने लॉन्च किया था. केंद्रीय एजेंसी ने जांच में पाया कि महादेव ऐप कई लाइव गेम्स जैसे पोकर, क्रिकेट और बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल के लिए सट्टेबाजी करता है. इस ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था. ऐप को कोविड महामारी के दौरान काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसी साल सितंबर में ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. जांच एजेंसी ने तब आरोप लगाया था कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कंपनी दुबई से चलाई जा रही थी और हर महीने ऑनलाइन जुए से 450 करोड़ रुपये कमाए जा रहे थे.


यह भी पढ़ें : 


गूगल जल्द ही Android यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर, अब फोटो से कर सकेंगे टेक्स्ट कॉपी