Banking Fraud Virus: भारत सरकार की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी सर्ट-इन ने हाल ही में भारत में बैंकिंग यूजर्स को टारगेट करने वाले SOVA Android ट्रोजन के खिलाफ चेतावनी जारी की है. बैंकिंग ट्रोजन कीलॉगिंग के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड चुराता है, कुकीज चुराता है और यूजर्स को धोखा देने के लिए कई एप्स में झूठे ओवरले जोड़ता है. SOVA पहले अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे देशों को टारगेट कर रहा था, लेकिन जुलाई 2022 से भारत समेत कई दूसरे देश इसकी चपेट में आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैलवेयर का लेटेस्ट वर्जन नकली एंड्रॉइड ऐप्स के भीतर खुद को छुपाता है जो क्रोम, अमेज़ॅन जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लोगो के साथ प्ले स्टोर पर होते हैं. जब यूजर बैंकिंग ऐप्स में लॉग इन करते हैं और अपने खातों में लॉग-इन करते हैं तो यह मैलवेयर यूजरनेम और पासवर्ड समेत बैंकिंग क्रेडेंशियल्स को कैप्चर करता है. इसको लेकर सरकार ने एक लिस्ट शेयर की है जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को इस खतरनाक बैंकिंग मैलवेयर से खुद को बचाने में मदद कर सकती है.
केवल Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड करें
हमेशा केवल आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे कि आपके डिवाइस के निर्माता या ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.
हमेशा 'अतिरिक्त जानकारी' सेक्शन देखें
ऐप्स डाउनलोड/इंस्टॉल करने से पहले आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर किसी भी ऐप को हमेशा डाउनलोड की संख्या, यूजर्स रिव्यू, कमेंट और 'अतिरिक्त जानकारी' सेक्शन को जरूर पढ़ना चाहिए.
Android सुरक्षा पैच/अपडेट को हमेशा इंस्टॉल करें
सुनिश्चित करें कि आप एंड्रॉइड डिवाइस के अपडेट उपलब्ध होने पर अपडेट और पैच को इंस्टॉल करें. इससे आपके फोन पर किसी भी वायरस के अटैक का खतरा कम हो जाता है. किसी भी ईमेल और एसएमएस में दिए गए लिंक पर ऐसे ही क्लिक ना करें.
देखें कि डाउनलोड किया गया ऐप कौन-सी परमिशन मांग रहा है
हमेशा ऐप अनुमतियों की जांच करें और केवल उन अनुमतियों को मंजूरी दे, जो काम की हों.
संदिग्ध नंबरों से बचें
ऐसे संदिग्ध नंबरों से आए मैसेज या लिंक से बचें जो वास्तविक मोबाइल फोन नंबरों की तरह न दिखें. स्कैमर्स अक्सर अपने वास्तविक फोन नंबर का खुलासा करने से बचने के लिए ईमेल-टू-टेक्स्ट सेवाओं का इस्तेमाल करके अपनी पहचान छुपाते हैं.
URL शॉर्टर्स से सावधान रहें
छोटे URL के प्रति सावधानी बरतें, जैसे कि जिनमें bit.ly और tinyurl शामिल हैं. सरकार ने अपनी एडवाइजरी में यूजर्स को छोटे URL की पूरी वेबसाइट डोमेन देखने के लिए कहा है, जिस पर वे जा रहे हैं.
एसएसएल सर्टिफिकेट जांचें
किसी भी ऐसी वेबसाइट पर ना जाएं, जिनमें एसएसएल सर्टिफिकेट नहीं है.
अपने बैंक को करें असामान्य गतिविधि की रिपोर्ट
बैंकिंग ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खाते में किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित बैंक को दें ताकि आगे की उचित कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें-
Free OTT: फ्री में मिलेगा Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, बस फॉलो करें ये आसान तरीका