अश्लील कंटेट परोसने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सरकार ने कड़ाई बरती है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही ऐसी कई ऐप्स को बैन किया था. ये प्लेटफॉर्म भारतीय कानूनों को तोड़कर अश्लील कंटेट दिखा रहे थे. इसी कार्रवाई के तहत 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद इन वेबसाइट्स और ऐप्स को भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता.


शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने दी थी जानकारी 


केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरगन ने पिछले महीने समाप्त हुए संसद के शीतकालीन सत्र में बताया था कि सरकार की ओर से IT एक्ट 2021 के तहत 18 OTT प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक करने का फैसला किया गया है. इन सभी ऐप्स के माध्यम से अश्लील और पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट परोसा जा रहा था.


इन 18 OTT ऐप्स को किया गया था बैन



  • Dreams Films

  • Voovi

  • Yessma

  • Uncut Adda

  • Tri Flicks

  • X Prime

  • Neon X VIP

  • Besharams

  • Hunters

  • Rabbit

  • Xtramood

  • Nuefliks

  • MoodX

  • Mojflix

  • Hot Shots VIP

  • Fugi

  • Chikooflix

  • Prime Play


मंत्रालय ने पाया कि इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाने वाला कंटेट बेहद अश्लील, महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और अनुचित है. इसमें कई रिश्तों का अनुचित चित्रण किया गया था. ऐसा कंटेट भारतीय कानून के दायरे में गैर-कानूनी माना जाता है. सरकार की तरफ से अश्लील कॉन्टेंट परोसे के आरोप में इन ऐप्स के मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. 


सोशल मीडिया पर इन ऐप्स के 32 लाख फॉलोअर


बैन की गई इन ऐप्स में कई बेहद लोकप्रिय थीं. इनमें से एक को एक करोड़ से अधिक बार और 2 को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था. ये अपने कंटेट के ट्रेलर और लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करती थी. सोशल मीडिया पर इन ऐप्स के 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.


ये भी पढ़ें-


अपने फोन से अभी डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps, जाल में फंस चुके हैं 80 लाख से ज्यादा लोग