Alert! सरकार की वार्निंग, इन नंबरों से आए कॉल तो उठाने की ना करें गलती, बड़े स्कैम का खतरा
सरकार ने धोखाधड़ी वाले अंतरराष्ट्रीय कॉल से सावधान रहने को कहा है, जिनमें +77, +89, +85, +86, +84 आदि से शुरू होने वाले नंबर शामिल हैं. ये कॉल करने वाले साइबर अपराधी हैं.
समय-समय पर लोगों को जागरुक करती रहती है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने स्तर पर काम भी करती है. कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से कुछ नंबर्स जारी किए गए थे और लोगों को कहा गया था कि ऐसे नंबर से आने वाले फोन कॉल्स का जवाब नहीं देना है. ये कुछ अंतरराष्ट्रीय नंबर्स हैं, जो ठगी के लिए लोगों के पास फोन करते हैं.
किन नंबरों से रहना है सावधान?
सरकार के दूरसंचार विभाग ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड कॉल से अलर्ट करते हुए कहा था कि +77, +89, +85, +86, +84 आदि से शुरू होने वाले फोन नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब न दें. विभाग ने कहा कि अगर किसी के पास ऐसे नंबरों से फोन आता है तो इसकी जानकारी sancharsaathi.gov.in पर दें और विभाग की ऐसे नंबरों में ब्लॉक करने में और दूसरों को बचाने में मदद करें.
सरकार कस रही है लगाम
दरअसल, सरकार देश के भीतर से फर्जी कॉल करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. 15 नवंबर, 2024 तक सरकार ने 6.69 लाख सिम कार्ड और 1,32,000 आईएमईआई नंबर को ‘ब्लॉक’ किया था. साइबर अपराधों से निपटने की सरकार की व्यापक रणनीति के तहत ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में साइबर ठग अंतरराष्ट्रीय नंबरों की मदद से कॉल कर लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
साइबर अपराधियों से रहें अलर्ट
बता दें कि देश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इनसे बचने के लिए संदिग्ध फोन कॉल और मैसेज का जवाब न दें. फोन पर किसी भी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी जैसे OTP आदि न दें. इसी तरह फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल को ओपन न करें.
ये भी पढ़ें-
सावधान! फोन में ये चीजें दिख रही हैं तो घुस आया है वायरस, अलर्ट रहने की जरूरत