अमेरिकी अरबपति Elon Musk की कंपनी xAI अपना नया AI मॉडल Grok 3 लेकर आ रही है. मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI करार दिया है. इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है. मस्क ने बताया कि लाइव डेमो के साथ इसे सोमवार रात 8.30 बजे (भारतीय समयानुसान मंगलवार सुबह 9.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि वो वीकेंड के दौरान इस प्रोडक्ट पर काम करने के लिए ऑफलाइन रहेंगे.
Grok 3 ने सभी मॉडल को पछाड़ा- मस्क
एक इवेंट के दौरान Grok 3 के बारे में बात करते हुए मस्क ने कहा कि यह इसमें दमदार रीजनिंग कैपेबिलिटीज हैं. अभी तक के टेस्ट में इसने हर मॉडल को पीछे छोड़ दिया है और यह अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें यह लगता है कि यह डरावनी हद तक स्मार्ट है. यह आपको हैरान कर देगा. उन्होंने दावा किया कि यह मॉडल ऐसे समाधानों के साथ आ रहा है, जिनके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं है और वो अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
मस्क ने कहा कि इसे सिंथेटिक डेटा के साथ ट्रेनिंग दी गई है और यह लॉजिकल कंसिस्टेंसी पाने की कोशिश करता है. अगर इसे किसी गलत डेटा का पता चलता है तो यह खुद सोचकर उस डेटा को हटा देगा. इसकी बेस रीजनिंग बहुत अच्छी है.
ये हो सकते हैं Grok 3 के फीचर्स
Grok 3 को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कई एडवांस्ड फीचर मिल सकते हैं. यह टेक्स्ट-टू-वीडियो कन्वर्जन के साथ आ सकता है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो बना सकेगा. इसके पहले से मौजूद मॉडल्स की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट होने की भी उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो यह OpenAI के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के Claude को कड़ी टक्कर दे सकता है.
ये भी पढ़ें-