X Free Grok AI Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) को खरीदने के बाद से एलन मस्क कई सारे बदलाव कर चुके हैं. आए दिन नए नए अपडेट भी आ रहे हैं. अगर आप भी X का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल, कुछ समय पहले ही एक्स पर Grok AI चैटबॉट का सपोर्ट दिया गया था. अब मस्क ने इस चैटबॉट को एक्स के सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है.


साल 2023 में लॉन्च हुआ था Grok AI 

 

Grok AI को साल 2023 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद एक्स के साथ इसे इंटीग्रेट किया गया था. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था. लेकिन अब इसे हर यूजर के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. Grok AI के फ्री होने से होने से ओपनएआई के ChatGPT, गूगल के Gemini AI  और Claude AI को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. हालांकि, इसको लेकर मस्क या एक्स की तरफ से कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. कई सारे यूजर्स ने एक्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री में ग्रोक एआई को यूज करने की बात कही है.

 

 फ्री वर्जन में हो सकते हैं कुछ लिमिट्स

अगर आप Grok AI का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फ्री वर्जन में कुछ लिमिट्स देखने को मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, आप हर दो घंटे में सिर्फ 10 मैसेज ही भेज पाएंगे. इसके अलावा, आप हर दिन केवल तीन फोटो का एनालिसिस कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इसे चैटजीपीटी, और जेमिनी एआई की तरह स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले एक्स यूजर्स को नया रडार टूल फीचर उपलब्ध कराया गया था.  इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्रेडिंग टॉपिक्स, ब्रेकिंग न्यूज और दूसरे इवेंट को सर्च करने में आसानी होती है.

 

ये भी पढ़ें-