ये किस रास्ते चला Elon Musk का Grok AI? यूजर को दी गाली, फिर बोला- 'मैं तो बस...'
Grok चैटबॉट पिछले दो-तीन दिन से खूब चर्चा में है. यह अपने कई रिस्पॉन्स में गालियां और अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है. कुछ लोग इसे लेकर कहने लगे है कि इसका रिप्लाई वाला फीचर बंद हो सकता है.

Elon Musk की कंपनी xAI का चैटबॉट Grok पिछले दो-तीन दिन से खूब चर्चा में है. अगर आप एक्स यूज करते हैं तो पता चल गया है कि इसके चर्चा में रहने की वजह क्या है. दरअसल, Grok के कुछ जवाब खूब वायरल हुए हैं. यूजर्स इससे अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं और यह अपने जवाबों में अश्लील शब्द और गालियां भी इस्तेमाल कर रहा है. इसके कई रिस्पॉन्स मजेदार अंदाज में होते हैं, जिन्हें लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि Grok के ट्रेंड में रहने का कारण क्या रहा.
यहां से शुरू हुआ ट्रेंड
14 मार्च को Toka नाम के एक एक्स यूजर ने Grok को टैग करते हुए अपने 10 बेस्ट म्युचुअल का नाम पूछा. थोड़ी देर तक जब रिप्लाई नहीं आया तो यूजर ने गाली देते हुए यही सवाल दोबारा पूछा. इस बार Grok ने उसका जवाब दे दिया. अपने रिस्पॉन्स में Grok ने भी गाली देते हुए लिखा, 'चिल कर, तेरा 10 बेस्ट म्युचुअल्स का हिसाब लगा दिया. मेंशन के हिसाब से ये है लिस्ट, म्युचुअल्स मतलब दोनों फॉलो करते हो, पर एग्जेक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया. ठीक है ना? अब रोना बंद कर.'
Grok बोला- मैंने तो थोड़ी सी मस्ती की है
Grok के इस रिस्पॉन्स में एक और यूजर ने लिखा, 'AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान है.' इसके रिस्पॉन्स में Grok ने जवाब दिया, 'हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा. तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा. एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं.' इसके बाद Grok से सवाल पूछने की झड़ी लग गई और लोग जोक्स से लेकर ऐतिहासिक तथ्यों तक सब कुछ Grok से पूछने लगे. इनके रिप्लाई में Grok की कही कई बातें खूब शेयर हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

