GTA 6 का ट्रेलर देख फैंस हुए दीवाने, जानें गेमिंग की दुनिया में तूफान लाने वाले इस गेम की रिलीज़ डेट और खास बातें
GTA 6 गेम का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसने यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस गेम का इंतजार गेमर्स पिछले 10 साल से कर रहे हैं. आइए हम आपको इस अपकमिंग गेम के बारे में बताते हैं.
GTA 6 Leak details: पिछले कुछ सालों में भारत समेत पूरी दुनिया में गेमिंग इंडस्ट्री ने काफी नाम कमाया है. वीडियो गेम की इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ी है और बढ़ती जा रही है. इसी का नतीजा है कि दुनियाभर में गेमर्स और गेम की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अगर आप भी मोबाइल गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपने ‘ग्रैंड थेफ्ट ऑटो’ यानी GTA के बारे में जरूर सुना होगा.
11 साल पहले लॉन्च हुआ था GTA 5
यह एक कमाल का वीडियो गेम है, जिसे लोग पूरी दुनिया में पसंद करते हैं. इस गेम की डेवलपर कंपनी Rockstar Games ने करीब 11 साल पहले 17 सितंबर 2013 को GTA 5 गेम लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने इस पुराने और पॉपुलर गेम का नया वर्ज़न यानी GTA 6 रिलीज़ करने वाली है. इस वक्त दुनिया में शायद दूसरा कोई गेम नहीं है, जिसका इंतजार इस गेम से भी ज्यादा बेसब्री से किया जा रहा हो.
GTA 6 का ट्रेलर लॉन्च
Rockstar Games ने हाल ही में GTA 6 का ट्रेलर जारी किया है, जिसने YouTube पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दिया है. इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और इसने गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया. इस गेम के ट्रेलर ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गेमिंग ट्रेलर का रिकॉर्ड बना दिया है. हालिया खबरों और लीक्स के अनुसार, लगता है कि यह इंतजार अब खत्म होने वाला है. आइए हम आपको इस गेम में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं.
ट्रेलर में कुछ झल्कियां दिखाई गईं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेम कैसा होगा. इसमें खासतौर पर रूप से दो नए कैरेक्टर्स को दिखाया गया है, जिनके नाम लुईस और लैक्लेन है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों भाई ही गेम के मुख्य कैरक्टर्स होंगे.
खबरों के अनुसार, गेम का मैप 3 बड़े आइलैंड में बंटा होगा. ट्रेलर में एक विशाल शहर का नजारा भी दिखाया गया है, जो फ्लोरिडा के मियामी शहर से प्रेरित लगता है. Rockstar Games ने पुष्टि की है कि GTA 6 को 2025 में PlayStation 5 (PS5) और Xbox Series X/S पर रिलीज किया जाएगा. पीसी यानी कंप्यूटर पर गेम खेलने वाले यूजर्स को इस गेम के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, जैसा कि GTA 5 के रिलीज के समय भी हुआ था.
लीक्स एंड डिटेल्स
कंपनी ने अभी तक इस गेम के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खास जानकारी नहीं बताई है, लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस गेम को लेकर कई लीक्स और रूमर्स घूम रहे हैं. इन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम की कहानी 1970 या 1980 के दशक में आधारित हो सकती है.
कुछ लीक्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि गेम में पहली बार एक महिला को मुख्य कैरेक्टर्स के रूप में शामिल जा सकता है. हालांकि, अभी तक इन लीक्स रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इतना तो यह है कि इस गेम का इंतजार दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है, जो यूज़र्स की उत्सुकता को बढ़ाता जा रहा है.
इस गेम की डेवलपमेंट में देरी क्यों हो रही है?
इस पॉपुलर गेम की डेवलपमेंट और रिलीज़ में देरी हो रही है. इसका एक खास कारण है. दरअसल, हाल ही में इस गेम को बनाने वाली
डेवलपमेंट में देरी रॉकस्टार गेम्स की पैरेंट कंपनी, टेक-टू ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का ऐलान किया था. टेक टू, ने करीब 5 प्रतिशत यानी 600 लोगों की छटनी करने की तैयारी में है, जिससे गेम की रिलीज में देरी हो सकती है.