Telegram Fraud: इंटरनेट ने जहां एक ओर चीजें लोगों के लिए आसान और सरल बना दी हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कई मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. एक छोटी सी गलती या लापरवाही लोगों के सालों की मेहनत को बेकार कर दे रही है. गुरुग्राम की एक महिला ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के जरिए मेहनत से कमाए 10 लाख रुपये गंवा दिए. अगर आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो इसे ध्यानपूर्वक चलाएं क्योंकि यहां एक नए किस्म का फ्रॉड चल रहा है. जानिए इस बारे में.
क्या है मामला?
गुरुग्राम के खांडसा रोड एरिया की रहने वाली शानू प्रिया वार्ष्णेय ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उन्हें 1 फरवरी को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला जिसमें इन्वेस्टमेंट पर अच्छे रिटर्न की बात कही गई. क्योंकि कम पैसो में ज्यादा रिटर्न की बात थी इसलिए महिला को ये ऑफर अच्छा लगा और वह आगे के प्रोसेस के फॉलो करती गई. इसके बाद महिला से एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने को कहा गया जहां उनसे शुरुआत में पहले वीडियो को देखने और उन्हें लाइक करने के लिए कहा गया. जब महिला ने कुछ वीडियो देखी तो इसके बदले उन्हें कुछ पैसे कमीशन के रूप में सामने वाले व्यक्ति की तरफ से दिए गए.
अगले दिन महिला से वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर 8,000 रुपये लिए गए. शानू प्रिया ने बताया कि उनका अकाउंट एक वेबसाइट पर बनाया गया जहां उनसे इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया. 4 फरवरी को महिला ने फिर अपने अकाउंट में सुपर वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर और पैसे जमा किए. कुल मिलाकर महिला ने इस पोर्टल पर 10 लाख 75 हजार रुपये जमा किए.
जब शानू प्रिया ने पैसे रिफंड या प्रॉफिट के लिए व्यक्ति को कहा तो फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने महिला से 4 लाख रुपये और जमा करने को कहे. इस बात को सुनते ही शानू प्रिया वार्ष्णेय को यकीन हो गया कि वह फ्रॉड का शिकार हुई हैं और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हेड कांस्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि महिला के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है ताकि और कोई नुकसान न हो.
दरअसल, इन दिनों टेलीग्राम पर एक नए तरह का फ्रॉड चालू है जहां लोग आपसे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कह रहे हैं. स्कैम करने वाले लोग लोगों को कम कीमत में ज्यादा मुनाफा देने की बात कर रहे हैं और यही लोग गलती कर देते हैं. कई टेलीग्राम ग्रुप में तो फ्रॉड करने वाले लोग लोगों को लिंक भेज रहे हैं और जैसे ही व्यक्ति इन लिंक्स पर क्लिक करता है तो उनका स्मार्टफोन हैक हो जाता है. अगर आप टेलीग्राम पर एक्टिव हैं तो कभी भी अनजान लिंक या व्यक्ति की बातों पर भरोसा न करें. जबतक किसी विषय की जानकारी न हो उसपर कोई भी काम न करें.
ऑनलाइन खुद को इस तरह रखें सेफ
-हमेशा ध्यान रखें कि पैसे कमाने का कोई भी क्विक तरीका नहीं है. यदि कोई व्यक्ति आपको कम समय और पैसो में ज्यादा पैसे कमाने के ऑफर दे रहा है तो सावधान हो जाएं और पहले पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें, फिर कोई निर्णय लें.
- कभी भी ऑनलाइन अपनी निजी जानकारी या एड्रेस आदि किसी भी व्यक्ति को शेयर न करें.
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें और यदि कोई नई रिक्वेस्ट आती है तो पहले उस प्रोफाइल की जांच करें और तभी उसे फ्रेंड लिस्ट में शामिल करें.
-अगर आपको ज्ञान नहीं है तो ऑनलाइन होने वाली फाइनेंशियल एक्टिविटी से दूर रहे और न ही इसमें पैसा लगाएं.
यह भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन में है गजब की Zooming कैपेबिलिटी, घर से देख सकते हैं कई किलोमीटर दूर की चीजें