How to Protect from Hackers: दिवाली से पहले ऑनलाइन शॉपिंग का दौर जारी है. लेकिन इस ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हैकर्स भी अपने शिकार की तलाश में हैं. हैकर्स यूजर्स को मेल के जरिए फ्री गिफ्ट का कूपन, फ्री कूपन और कई तरह के दूसरे लालच देते हैं, जिससे यूजर्स उनके जाल में फंस जाएं और उनके अकाउंट को पूरी तरह से साफ कर दिया जाए. हैकर्स सबसे ज्यादा फ्रॉड Gmail पर मेल भेजकर करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप इनका शिकार बनने से बच सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart की तरफ से आने वाले मेल की ही तरह फेक मेल आते हैं. इनके जरिए यूजर्स को शिकार बनाया जा रहा है. इन मेल के लिंक्स अटैच किए जाते हैं, जिन पर क्लिक करते ही आप वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
 
इन बातों का रखें खास ख्याल


अगर आपके पास ऐसा कोई मेल आए तो सबसे पहले उसे ध्यान से पढ़ें.
साथ ही इन मेल में अटैच लिंक्स पर भूलकर भी क्लिक न करें. 
लिंक के अलावा दूसरे अटैचमेंट पर भी क्लिक न करें.
मान लीजिए जल्दबाजी में अगर आपने क्लिक कर भी दिया है तो उसमें मांगी गई कोई भी डिटेल दर्ज न करें.
याद रखें इन मेल में आपको लालच देकर आपसे बैंक डिटेल जैसे CVV कोड, ATM कार्ड नंबर, OTP मांगी जाएगी, भूलकर भी ये जानकारी न दें. 
आखिरी में इस बात का भी हमेशा ख्याल रखें कि कभी भी अपना ई-मेल आईडी का पासवर्ड किसी के भी साथ शेयर न करें. 


ये भी पढ़ें


Smartphone Tips: चोरी हो गया है फोन तो न हों परेशान! ऐसे डिलीट करें उसमें मौजूद डेटा


Vivo V21 5G New Color Variant: वीवो का ये खास स्मार्टफोन Neon Spark कलर ऑप्शन में हुआ लॉन्च, जानें इसके खास फीचर