Swiggy Scam: दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के फूड ऐप स्विगी अकाउंट को हैक करके धोखाधड़ी को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों का नाम अनिकेत कालरा और हिमांशु कुमार है. इन दोनों की उम्र क्रमश: 25 और 23 साल है. अनिकेत पहले स्विगी और ज़ोमेटो के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता था.
स्विगी अकाउंट हैक कर लगाया चूना
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (साउथ) अंकित कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी ने 'इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम' का इस्तेमाल कर लोगों के स्विगी अकाउंट हैक किए और हैक किए गए अकाउंट के जरिए किराना सामान के ऑर्डर दिए और बाद में उन्हें कम कीमत पर बेच दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुर में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने स्विगी से लिंक्ड लेज़ी पे अकाउंट के जरिए 97,197 रुपये का फ्रॉड कर लिया. उसके बाद पुलिस ने छानबीन की और इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताई पूरी कहानी
पुलिस ने कहा कि इस केस की जांच करने वाले लोगों ने कॉल डिटेल का रिकॉर्ड चेक किया और पैसे के लेनदेन का तकनीकी विश्लेषण किया तो पाया कि महिला को देर रात ऑटोमेटेड टेलीफोनी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (आईवीआर) सिस्टम से कॉल आया था और उसे पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज में बताया गया था, कि कोई उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है.
उसके बाद महिला के स्विगी अकाउंट से 97,197 रुपये का ऑर्डर किया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि ऑर्डर किए गए प्रॉडक्ट गुड़गाव में डिलीवर किए गए थे और नंबर फर्ज़ी था. अंततः पुलिस ने अनिकेत और हिमांशु को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अनिकेट ऑफर्स के जरिए कम कीमत में ग्रॉसरी यानी किराने का सामान खरीदता था और फिर उसे मार्केट में बेचता था. इससे उसे हर ऑर्डर पर करीब 5 से 10 प्रतिशत की बजत होती थी.
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO Z9 5G, बेहतरीन कैमरा और प्रोसेसर का चला पता