इस ऐप के जरिए डेटा चोरी कर रहे हैं हैकर्स, अगर आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट
साइबर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि DEFENSOR ID ऐप की मदद से हैकर्स यूजर्स के प्राइवेट डेटा को लीक कर रहे हैं. गूगल ने फिलहाल इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है.
![इस ऐप के जरिए डेटा चोरी कर रहे हैं हैकर्स, अगर आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट Hackers stealing data with the help of DEFENSOR ID App इस ऐप के जरिए डेटा चोरी कर रहे हैं हैकर्स, अगर आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/21160618/hack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आजकल साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं. कई प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद होते हैं जो न सिर्फ हमारे स्मार्टफोन के लिए नुकसानदायक हैं बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत खतरनाक होते हैं. हमें इनकी पहचान करनी होगी. सिक्योरिटी एक्सपर्ट अक्सर ऐसे ऐप्स से बचने की सलाह देते हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर DEFENSOR ID नाम से एक ऐप मौजद था जिसे अब गूगल ने इसे यहां से हटा दिया है. रिसर्चर्स ने दावा किया है कि इस ऐप के जरिए हैकर्स बैंक अकाउंट और क्रिप्टो करंसी वॉलेट में सेंध लगाते थे. रिसर्चर्स के मुताबिक ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी चेक को टेस्ट करने के लिए ऐप के मलीशस सर्फेस के असर को कम किया. ऐप में एक मलीशस फंक्शन के जरिए हैकर्स इसका फायदा उठा रहे थे.
बैंक अकाउंट हो सकता है साफ
DEFENSOR ID की मदद से हैकर्स ऐप डीटेल की मदद से बैंक के लॉगइन डीटेल, एसएमएस डीटेल, टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन की डीटेल्स की चोरी कर सकते हैं. इससे आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसों पर हाथ साफ किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी निशाना बनाया जा सकता है.
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया
एक्सपर्ट्स ने इस बात की जानकारी गूगल को दी जिसके बाद गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया. ये ऐप इस साल फरवरी में रिलीज किया गया था और 6 मई को इसे लास्ट अपडेट मिला था. ऐप की लेटेस्ट वर्जन की टेस्टिंग के दौरान इस कमियों के बारे में एक्सपर्ट्स को पता चला.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में अगर बार-बार खत्म हो जाता है डेटा तो ये रिचार्ज प्लान बन सकते हैं आपकी पसंद iPhone यूजर्स बैटरी लाइफ से हैं परेशान तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)