अक्सर जब हम अपने फोन का वाई-फाई ऑन करते हैं तो कई सारे फ्री वाई-फाई हमारे डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं. हम भी उसे बिना सोचे समझे यूज करना शुरू कर देते हैं. ये फ्री सर्विस नहीं बल्कि हैकर्स का जाल होता है और हमें इसका नुकसान उठाना पड़ता है. हैकर्स इसके जरिए हमारा डेटा चोरी कर सकते हैं.
वहीं अगर आप भी फ्री वाई-फाई सर्विस का लाभ बिना हैकर्स का निशाना बने उठाना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ये Wi-Fi यूज कर सकते हैं और हैकर्स से भी बच सकते हैं.
ये स्टेप फॉलो कर हैकर्स से बचें
हैकर्स से बचने के लिए अपने फोन की Settings में जाकर Connections पर क्लिक करें.
अब Wifi पर टैप करें. अब इसके अंदर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर क्लिक कर Advanced पर जाएं.
आप जैसे ही Advanced पर क्लिक करेंगे तो कई सारे ऑप्शंस नजर आएंगे, इनमें से आपको Detect Suspicious Networks को ऑन करना होगा.
ध्यान रहे आप जब भी अपने फोन को किसी वाई-फाई से कनेक्ट करें तो ये सेटिंग हमेशा ऑन रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
पुराने कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट हो गए हैं, तो ऐसे दोबारा पाएं जरूरी फोन नंबर
पुराना फोन या लैपटॉप बेचने से पहले रहें सावधान! आपका जरूरी डाटा हो सकता है लीक