इंटरनेट आज हम सब की जरूरत बन गया है. आज अगर हमें कोई भी काम करना हो तो ये बिना इंटरनेट के संभव नहीं है. इंटरनेट ने जहां एक ओर हमारी जिंदगी पहले से ज्यादा आसान और बेहतर बना दी है तो वहीं, दूसरी ओर मुश्किलें भी बड़ा दी है. दरअसल, इंटरनेट पर एक छोटी सी लापरवाही हमारा कीमती डेटा गलत हाथों में पहुंचा सकती है. इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए हैकर्स भी एक्टिव हो गए हैं और लोगों को अलग-अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं. हालांकि अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाए तो आप हैकिंग से बच सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे खुद को इंटरनेट पर हैकिंग का शिकार होने से बचा सकते हैं.
इसके लिए आपको कोई अलग से मेहनत या ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है. बस आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है और अलर्ट होकर इंटरनेट पर सर्फिंग करनी है. ये बातें सिर्फ अपने तक सीमित न रखें बल्कि परिवार में दूसरे व्यक्ति और बच्चों को भी बताएं.
वेब ब्राउज़र को रखें अपडेट
जिस भी वेब ब्राउज़र से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उसे हमेशा अप-टू-डेट रखें. दरअसल, समय-समय पर ब्राउज़र के अपडेट आते हैं जिसमें नए सिक्योरिटी अपडेट, बग से जुड़ी समस्या का समाधान आदि किया हुआ होता है. ऐसे में यदि आप अपने ब्राउज़र को अपडेट नहीं करते हैं तो हैकर्स के लिए आपकी सिक्योरिटी को तोड़ना आसान हो जाता है.
पासवर्ड
इंटरनेट पर जब भी आप किसी वेबसाइट या अन्य जगह लॉग-इन करते हैं तो आपको लॉग-इन डिटेल्स की जरूरत पड़ती है. हमेशा अपने लॉग-इन डिटेल्स स्ट्रांग बनाएं. कहने का मतलब आपका पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसे हैकर्स भूलकर भी क्रैक न कर पाए और उनके लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो. दरअसल, कई लोग जन्मतिथि को अपना पासवर्ड बना लेते हैं जिससे हैकर्स के लिए पासवर्ड को क्रैक करना आसान हो जाता है. इसलिए हमेशा ऐसा पासवर्ड चुने जो सबसे यूनिक हो. आप चाहे तो गूगल पासवर्ड मैनेजर की मदद से खुद के लिए स्ट्रांग पासवर्ड चुन सकते हैं.
ब्राउज़र की बात माने
कई बार जब आप इंटरनेट पर सर्फिंग कर कुछ डाउनलोड करते हैं तो आपने अक्सर ये देखा होगा कि आपका ब्राउज़र आपको एक वार्निंग देता है कि ये फाइल सेफ नहीं है या ये वेबसाइट सेफ नहीं है. ऐसे में अगर आप वार्निंग को इग्नोर करते हैं तो आपका डेटा हैक हो सकता है. हमेशा सर्च इंजन की ओर से मिल रही वार्निंग को ध्यान से पढ़ें और सतर्क होकर सर्फिंग करें.
सिक्योरिटी को और बेहतर बनाएं
दरअसल, जिस भी ब्राउज़र का आप इस्तेमाल करते हैं उसमें कुछ स्पेशल सिक्योरिटी ऑप्शन मिलते हैं. आप बेहतर सिक्योरिटी के लिए सेफ ब्राउज़िंग प्रोटेक्शन को ऑन करके रखें. ऐसा करने से सभी फेक वेबसाइट पर आपका ब्राउज़र आपको ज्यादा सिक्योरिटी प्रदान करेगा.
टू स्टेप ऑथेंटिकेशन
टू स्टेप ऑथेंटिकेशन यानी सिक्योरिटी की एक और लेयर. इंटरनेट की दुनिया में खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो हर जगह टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन करें. इससे जब भी कोई व्यक्ति या आप अपना अकाउंट लॉग-इन करेंगे तो आपको सिक्योरिटी के दो चेक प्वाइंट से होकर गुजरना पड़ेगा. ऐसे में हैकर्स के लिए आपका पासवर्ड या आपके डेटा को चुराना आसान नहीं होगा. हर छोटे एप्लीकेशन से लेकर बड़े-बड़े वेबसाइट पर टू स्टेप ऑथेंटिकेशन मौजूद होता है.
ये कुछ सरल सी बातें हैं जिन्हें अगर आप ध्यान में रखें तो खुद को इंटरनेट की दुनिया में हैकिंग का शिकार होने से बचा सकते हैं. ध्यान रखें, अलर्टनेस ही एकमात्र जरिया है जिससे आप खुद को हैकर्स से बचा सकते हैं. अगर आप लापरवाही या जल्दबाजी में कोई काम इंटरनेट पर करते हैं तो आपकी सालों की मेहनत बर्बाद हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Xiaomi से लेकर Samsung Galaxy तक पर बंपर डिस्काउंट, डील ऐसी कि तुरंत खरीद लेंगे फोन