Happy New Year 2023 : यह साल खत्म होने में बस आज का दिन बाकी है. आज शाम कई लोग न्यू ईयर की पार्टी करेंगे. शायद आप भी पार्टी के लिए बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हों. अब पार्टी की जगह पर पहुंचने के लिए कई लोगो के पास अपना व्हीकल नहीं होता है. ऐसे में, वे कैब का सहारा लेते हैं. अगर आप भी कैब बुक कर अपनी पार्टी में जाने वाले हैं तो आपको ट्रैवल के दौरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. आइए आज की इस खबर में कैब राइड के दौरान सुरक्षा से जुड़ी सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं. 


अपनी यात्रा शेयर करें


जब हम पार्टी करते हैं तो समय का पता नहीं चलता है कि कब बीत गया.  खासतौर पर न्यू ईयर ईव पार्टियां, जो आधी रात के बाद चलती हैं. देर रात की पार्टियां और यात्रा हमेशा आपके प्रियजनों को विशेष रूप से आपकी मां को चिंतित कर देती हैं. ऐसे में, वे लगातार कॉल, संदेश और आपके ठिकाने के बारे में पूछते हैं. अगर आप उबर से कैब बुक करते हैं तो इसमें 'शेयर योर ट्रिप' फ़ीचर दिया जाता है, जिससे यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी ट्रिप की जानकारी शेयर कर सकते हैं. 


24X7 सुरक्षा लाइन


उबर कैब एक 24X7 सेफ्टी लाइन प्रदान करता है. इससे  ग्राहक अपने मोबाइल फोन से 88006-88666 पर कॉल कर सीधे उबर सपोर्ट एजेंटों से जुड़ सकते हैं. यात्रा के दौरान सुरक्षा लाइन एक्टिव रहती है और यात्रा समाप्त होने के 30 मिनट बाद तक भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


SOS इंटीग्रेशन 


उबर एप पर आपको एक इन-ऐप इमरजेंसी बटन मिलता है, जो राइडर्स और ड्राइवर्स को स्थानीय आपातकालीन नंबर से जोड़ता है. आपातकालीन स्थिति में, राइडर बटन पर टैप कर स्थानीय पुलिस को मदद के लिए पुकार सकते हैं. हालांकि,  एसओएस सुविधा वर्तमान में केवल हैदराबाद में उपलब्ध है और कंपनी ने अभी अन्य शहरों में इसकी लॉचिंग की घोषणा नहीं की है.


यह भी पढ़ें


एक रुपया नहीं होगा खर्च! Spotify प्रीमियम अगले तीन महीनों के लिए मिलेगा फ्री, लेकिन आज ही करें एनेबल