हरमानो ने लॉन्च किया फोल्डेबल ब्लूटूथ नेकबैंड एयर फ्लेक्स प्रो, जानें इसके फीचर्स
हरमानो का यह इयरफ़ोन 80mAh बैटरी के साथ आता है जिसे यूजर्स 10 घंटे नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं. यह नेकबैंड आसानी से फोल्ड हो जाता है.
नई दिल्ली: ऑडियो प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी हरमानो ने अपने नए नेकबैंड "एयर फ्लेक्स प्रो" को लॉन्च किया है. यह नेकबैंड हाई डेफिनिशन साउंड क्वालिटी और बास के साथ आपको म्यूजिक ट्रैक सुनने का बेहतर आनंद देगा. IPX6 फीचर के साथ एयर फ्लेक्स प्रो स्वेट प्रूफ है और वर्कआउट के दौरान इसे इस्तेमाल करना आसान बन जाता है.
ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी
इस इयरफ़ोन में ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यह किसी भी स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें 80mAh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज होने पर यह 120 घंटे का स्टैंडबाय देती है. यह नेकबैंड आसानी से फोल्ड हो जाता है, और यूजर्स को 10 घंटे तक नॉन-स्टॉप संगीत सुनने का अनुभव देता है. नए लॉन्च किए गए इयरफ़ोन स्टाइल और लेटेस्ट तकनीक एक साथ देखने को मिलती है. इसका डिजाइन और क्वालिटी प्रीमियम है.इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि लम्बे समय तक इसे पहना जा सके.
कीमत और उपलब्धता
हरमानो एयर फ्लेक्स प्रो, 2,795 रूपए में 12-महीने की वारंटी के साथ काले रंग में उपलब्ध है. इन इयरफ़ोन को कस्टमर्स हरमानो की ऑफिसियल वेबसाइट और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेटस से खरीद सकते है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस ऐसे ग्राहकों को जरूर पसंद आएगा जो बास और क्लियर साउंड का मज़ा लेना चाहते हैं.
अगर आप भी एक ऐसे ही नेकबैंड इयरफ़ोन की तलाश में है जिसमें बढ़िया क्वालिटी और किफायती दाम भी हो तो आप हरमानो के फोल्डेबल ब्लूटूथ नेकबैंड "एयर फ्लेक्स प्रो के बारे में विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े