नई दिल्ली: ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हरमानो ने अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट “मोनोटोन” को लॉन्च किया है. यह हेडसेट स्टाइलिश होने के साथ-साथ हाई क्वालिटी साउंड भी देता है.  कंपनी ने इसे खास ऐसे ही ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया है जिन्हें बेहतरीन क्वालिटी का साउंड पसंद है.


कीमत और उपलब्धता


हरमानो मोनोटोन पर 12-महीने की वारंटी मिल रही है. इस डिवाइस की कीमत 1,895 रुपये है.  यह देश के प्रमुख रिटेल आउटलेटस और हरमनो की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है.  कंपनी ने इसमें ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में दिए हैं.


फीचर्स और म्यूजिक


इस ईयरफोन में बास क्ले साथ HD साउंड का तालमेल मिलता है, जिसकी वजह से यूजर्स काफी देर तक इसमें म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. मोनोटोन की बैटरी क्षमता 70 एमएएच है, जो फुल चार्ज करने पर 6 घंटे तक का प्लेटाइम  देती है.  यूजर्स के कानों को आराम देने के लिए इन्हें खास डिजाइन किया है.  ये सॉफ्ट और बेहतर फिटिंग के साथ आते हैं.


कनेक्ट करना आसान


हरमानो मोनोटोन चुंबकीय ईयरबड्स के साथ आते है, जब बड्स उपयोग में नहीं होते तब यह दोनों बड्स को आपस में जोड़ कर रखता है. इन बड्स में 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज है. बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ, हरमानो मोनोटोन परेशानी मुक्त कॉलिंग में मदद करते है और इसके ऑन-ईयर कंट्रोल्स वॉल्यूम और ट्रैक्स को आसानी से कंट्रोल करते है. इसके ब्लूटूथ 5.0 की मदद से यह सभी स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट हो जाते है.


वैसे तो इस बाजार में कई विकप्ल आपको आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन आप नये  वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट “मोनोटोन” पर भी नजर डाल सकते हैं. हरमानो मोनोटोन की कीमत  1895 रुपये जोकि इसका प्लस पॉइंट भी साबित होती है.


यह भी पढ़ें 

3200 mAh की बड़ी बैटरी के साथ AMANI ने लॉन्च किया नया पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर