Smartphone Tips: हैकिंग आज के दौर की एक बड़ी समस्या बन गई है. हैकर्स ने शुरुआत में मशहूर लोगों को अपना निशाना बनाया लेकिन अब उनके निशाने पर आम लोग भी हैं. इस खतरे से निपटने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा. 


कई बार स्मार्टफोन हैक हो जाने का पता तुरंत नहीं लगता है. हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रह हैं जिनसे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.  हालांकि ये फुलप्रूफ तरीके नहीं हैं, और जब कि आपको फोन हैक होने का शक हो तो आप निश्चित रूप से अपने डिवाइस को किसी विशेषज्ञ के पास ले जाएं. 


स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस



  • अगर आप वेबपेज ठीक से लोड नहीं कर पा रहे या फोन को तेजी से चलाने के लिए आपको फिर से चालू करना पड़ रहा है तो इन परेशानियों का कारण डिवाइस में चल रहा मैलवेयर सॉफ़्टवेयर हो सकता है.

  • यह आपके सिस्टम के रिसोर्स का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड में खामोशी से काम करने वाला एक क्रिप्टोक्यूरेंसी माइनर भी हो सकता है.


पॉपअप और एडवर्टाइजमेंट



  • गूगल,ट्विटर या फेसबुक जैसी वेबसाइटों पर सर्च करते समय अगर संदिग्ध पॉपअप दिखें तो यह भी फोन हैक होने का एक संकेत हो सकता है.

  • इन साइटों में आमतौर पर मैलवेयर पॉपअप नहीं होते हैं जो आपको एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर या अन्य टूल्स इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं.

  • इसलिए अगर आप वेब ब्राउज़ करते समय या अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए इन विज्ञापनों को देख रहे हैं, तो आपका फोन Adware से संक्रमित हो सकता हैं.


बैटरी लाइफ में अचानक गिरावट दिखे



  • फोन की बैटरी की क्षमता समय के साथ धीरे-धीरे कम होती जाती है.

  • फोन की बैटरी लाइफ में अगर अचानक गिरावट दिखे यह एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है.

  • हो सकता है कि मैलवेयर बैकग्राउंड में चल रहा है जिससे बैटरी तेजी से खत्म हो रही है.


एप्स अगर ठीक से काम न करे



  • व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम जैसे मशहूर एप अगर अचानक से हैंग या फ्रीज करना शुरू कर दें या बिना अनइंस्टॉल किए आपके फोन से गायब हो जाएं तो यह भी इस बात का संकेत हैं कि मैलवेयर सॉफ़्टवेयर के कारण डिवाइस की स्टोरेज खत्म हो रही है.


यह भी पढ़ें: 


Tecno Pova 2 Launch: 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का ये फोन, Samsung Galaxy F62 से होगी टक्कर


Smartphone Tips: ये 4 गलतियां आपके फोन को पहुंचा सकती हैं नुकसान, जानें इनके बारे में