WhatsApp पर साल 2020 में कई अपडेट्स और ढेरों शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा 2019 में आए कई फीचर्स को कंपनी ने अपडेट भी किया है. इस साल व्हाट्सऐप में स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से लेकर डार्क मोड और पेमेंट जैसे बेहद खास और काम के फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइये जानते हैं 2020 में आए टॉप-5 फीचर्स के बारे में, क्या आपने अपने व्हाट्सऐप में इन फीचर्स को एक्सपीरिएंस किया है? लेकिन अगर आप अभी तक इन फीचर्स के बारे में अपडेट नहीं हैं तो देर मत कीजिए तुरंत अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर लीजिए.
एडवांस्ड सर्च
व्हाट्सऐप का दूसरा काम का फीचर है एडवांस सर्च ऑप्शन. यूजर्स इससे वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज,gifs, वीडियो, ऑडियो और दूसरी डॉक्यूमेंट फाइल्स को अलग-अलग सर्च कर सकते हैं. सर्च पर टैप करते ही फोटोज, टेक्स्ट, ऑडियो, gifs, विडियोज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स का ऑप्शन मिल जाता है. इस यूजर्स किसी भी तरह की फाइल को फटाफट सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा की-वर्ड सर्च करने पर भी उससे जुड़ी फाइल्स दिखने लगती हैं.
वॉट्सऐप पेमेंट
व्हाट्सऐप ने अपने महत्वपूर्ण फीचर्स में वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम को शामिल किया है. इसक फीचर की मदद से आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को पैसे भेज सकते हैं. इससे पैसा भेजना व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा. हालांकि अभी ये सुविधा केवल 2 करोड़ भारतीय यूजर्स को ही दी जा रही है. माना जा रहा है कि 2021 में इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं.
ग्रुप कॉल लिमिट
वॉट्सऐप में इस फीचर के आने से पहले ग्रुप विडियो या वॉइस कॉलिंग ऑप्शन में केवल चार लोग आपस में जुड़ सकते थे, लेकिन अब नए अपडेट के बाद यह लिमिट बढ़ा दी गई है. अब आप एक साथ 8 यूजर्स को विडियो कॉल या ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बीच ये नया अपडेट लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है.
स्टोरेज मैनेजमेंट टूल
अगर आपके फोन में व्हाट्सऐप की वजह से स्टोरेज बढ़ गया है तो आप आसानी से बड़ी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर स्टोरेज मैनेजमेंट टूल आने के बाद आप फॉरवर्डेड फोटोज, विडियोज और फाइल्स को स्टोरेज मैनेजमेंट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं और उन्हें डिलीट कर स्टोरेज क्लियर कर सकते हैं. आप यहां से 5MB से बड़ी फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं.
डार्क मोड
साल 2020 का तीसरा खास फीचर है वॉट्सऐप डार्क मोड. इस फीचर से आखों को काफी आराम मिलता है, और फोन की बैटरी भी सेव है. इस फीचर को इनेबल करने पर वॉट्सऐप के सारे सेक्शंस का बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर का हो जाता है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में Chats पर टैप करना होता है. डिस्प्ले सेक्शन में Theme पर टैप करने के बाद यूजर्स को तीन ऑप्शंस Light, Dark और System Default मिलते हैं.
क्या आपने WhatsApp अपडेट किया है ? ट्राई करें ये 5 कमाल के फीचर्स
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Dec 2020 06:13 PM (IST)
व्हाट्सऐप पर साल 2020 में यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. इन सभी फीचर्स को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. हम आपके लिए ऐसे 5 काम के फीचर्स लेकर आएं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -