बड़ी मीडिया फाइल शेयर करने में हो रही है दिक्कत? व्हाट्सऐप कर रहा इस नए फीचर का टेस्ट
व्हाट्सऐप इस फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग बना रहा है, तो यह उसके उन लाखों यूजर्स के लिए राहत की तरह होगा, जो इसके जरिए मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए फाइट करते हैं.
स्मार्टफोन फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग के युग में, अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो और वीडियो को शेयर करने के लिए लुभाया जाता है. दुर्भाग्य से कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बड़ी मीडिया फाइलों का सपोर्ट करने में सक्षम नहीं है. यह जल्द ही बदल सकता है! दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है जो संभावित रूप से यूजर्स के मीडिया फ़ाइलों को शेयर करने के तरीके को बदल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स को 2GB तक की बड़ी फाइल शेयर करने की इजाजत दे सकता है.
एप्लिकेशन वर्तमान में कुछ बीटा यूजर्स के साथ इस फीचर का टेस्ट कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए व्हाट्सऐप पर फीचर का टेस्ट किया जा रहा है. वर्तमान में, यह यूजर्स को 100MB तक की फ़ाइलें शेयर करने की इजाजत देता है. पोर्टल ने कहा है कि अर्जेंटीना में सीमित संख्या में यूजर्स पर इस सुविधा का टेस्ट किया जा रहा है.
व्हाट्सऐप पिछले कुछ दिनों में एक छोटा टेस्ट शुरू कर रहा है, और कुछ लोग अब 2GB तक की मीडिया फ़ाइलों को शेयर कर सकते हैं! दुर्भाग्य से, यह केवल अर्जेंटीना में उपलब्ध है और यह बीटा टेस्टर्स की एक निश्चित संख्या तक सीमित है," इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि एप्लिकेशन अन्य यूजर्स के लिए फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग बना रहा है या नहीं.
व्हाट्सऐप इस फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग बना रहा है, तो यह उसके उन लाखों यूजर्स के लिए राहत की तरह होगा, जो इसके जरिए मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए फाइट करते हैं. नए स्मार्टफोन पर एडवांस्ड कैमरों की संख्या को देखते हुए, मीडिया फाइलें बड़ी होती जा रही हैं. हालांकि, नए फीचर्स यूजर्स को व्हाट्सऐप पर बड़ी फाइलों को शेयर करने में सक्षम करेंगे और मीडिया फाइलों को कंप्रेस करने पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: अब इस तरह से भी निकाल सकेंगे ATM से पैसा, आरबीआई ने दी इजाजत
यह भी पढ़ें: आपके फोन में भी हैं ये ऐप तो तुरंत कर दें अनइंस्टॉल, चोरी हो सकता है डेटा और बैंकिंग डिटेल, ये रही पूरी लिस्ट