Whatsapp की नई Privacy Policy पर केंद्र ने कहा- भारतीय और यूरोपीय यूजर्स में फर्क चिंताजनक
दिल्ली हाईकोर्ट में Whatsapp की नई Privacy Policy को लेकर हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ एडिश्नल सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा ने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि Whatsapp द्वारा किया जा रहा भारतीय और यूरोपीय यूजर्स में फर्क चिंता की बात है.
Whatsapp की नई Privacy Policy केंद्र सरकार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि व्हाट्सऐप द्वारा नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारतीय और यूरोपीय यूजर्स से अलग-अलग व्यवहार उसके लिए चिंता का विषय है और वह इस मामले को देख रही है. केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि यह भी चिंता की बात है कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर इंडियन यूजर्स के लिए एकतरफा तरीके से प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया जा रहा है.
प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई एडिश्नल सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा ने सरकार की इस राय से न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की अदालत को अवगत कराया जो व्हाट्सऐप द्वारा लाई गई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ एक वकील द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. सुनवाई के दौरान शर्मा ने अदालत से कहा कि भारतीय यूजर्स को फेसबुक की अन्य कंपनियों के साथ डाटा शेयर करने के संबंध में ऑप्शन नहीं देना पहली नजर में ऐसा लगता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ ‘स्वीकार करो या सेवा नहीं देंगे’ की नीति पर चल रहा है.
'पड़ सकता है सामाजिक प्रभाव' उन्होंने कहा, "व्हाट्सऐप द्वारा यूजर्स को समझौते के लिए मजबूर करने का सामाजिक प्रभाव पड़ सकता, जिससे सूचना की प्राइवेसी और इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी के हित प्रभावित हो सकते हैं." शर्मा ने कहा कि सरकार पहले ही इस मामले को देख रही है और व्हाट्सऐप से कुछ जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया है. व्हाट्सऐप की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है और जवाब दिया जाएगा. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई एक मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये स्टेप्स WhatsApp के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर