JioMart से सामान ऑर्डर करने से पहले इन 8 बातों का रखें खास ध्यान
जियोमार्ट ने हाल ही में फेसबुक के साझेदारी की है लेकिन फिलहाल ये टेस्टिंग फेस में है जहां लोगों को इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सामना फिलहाल नहीं मिल पाएगा तो वहीं आपको सामान अपने नजदीकी किराना दुकान से ही लेना होगा.
नई दिल्ली: रिलायंस ने इस साल एलान किया था कि वो अपने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट को लेकर आनेवाला है. फेसबुक के साथ साझेदारी के बाद पिछले हफ्ते कंपनी ने ये एलान किया कि वो अब पूरे देश में कुछ सेलेक्टेड शहरों में जियोमार्ट की टेस्टिंग करने जा रहा है. जियोमार्ट के आने के बाद से रिलायंस को दूसरे किराना प्लेटफॉर्म से टक्कर लेनी होगी जिसमें स्विगी, बिग बास्केट, जोमैटो, ग्रोफर्स और दूसरे ऑनलाइन मार्ट हैं.
ऐसे में अब तक लोगों को इस बात का अंदाजा लग चुका है कि उन्हें जियोमार्ट से कैसे ऑर्डर करना है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं की अगर आप जियोमार्ट से ऑर्डर करते हैं तो आपको किन अहम बातों का ध्यान रखना होगा.
1. फिलहाल इस सर्विस के लिए कोई भी वेबसाइट या एप नहीं बनाया गया है. ऐसे में आपको अपने व्हॉट्सएप से एक मैसेज भेजकर सामान का ऑर्डर देना होगा.
2. व्हॉट्सएप मैसेज के लिए आपको +91 88500 08000 पर मैसेज भेजना होगा. इसमें आपको बस 'हाय' करके मैसेज टाइप करना होगा. इसके बाद आपके पास एक लिंक आ जाएगा जिसकी मदद से आप सामान ऑर्डर कर पाएंगे.
3. जब आप अपने सामान की सूची बना लें तभी मैसेज सेंड करें क्योंकि ये लिंक 30 मिनट के बाद एक्सपायर हो जाएगा. इसके बाद आपको फिर से सारा प्रोसेस दोहराहना होगा.
4. ऑर्डर देने के बाद जियोमार्ट आपके घर तक 48 घंटों के भीतर ऑर्डर डिलीवर करेगा.
5. स्विगी, जोमैटो की तरह जियोमार्ट आपके घर पर ऑर्डर डिलीवर नहीं करेगा. आपको नजदीकी किराना स्टोर्स पर जाकर ऑर्डर को लेना होगा. फिलहाल कंपनी ने डोरस्टेप डिलीवरी चालू नहीं की है.
6. टेस्टिंग फेज में होने के कारण फिलहाल आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे बल्कि आपको उस स्टोर पर जाकर ही पेमेंट करना होगा.
7. फिलहाल जियोमार्ट का इस्तेमाल ज्यादा लोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसे सिर्फ अभी नवी मुंबई और कल्याण में ही शुरू किया गया है.
8. टेस्टिंग में होने के कारण जियोमार्ट पर आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स नहीं मिल पाएंगे सिर्फ खाने -पीने और किराना के कुछ जरूरी सामान आपको मिल सकते हैं.