How to Download Instagram Reels :  इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अपनी क्रिएटिविटी को शेयर करने के लिए कई फीचर्स उपलब्ध कराता है. जिसमें, IGTV वीडियो, स्टोरीज़, लाइव वीडियो और reels शामिल हैं. Instagram पर शेयर की गई पोस्ट को आप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन जब बात रील्स की आती है तो यूजर्स को इसमें परेशानी होती है. यूजर्स आसानी से रील डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.  यहां हम आपको इंस्टाग्राम से reels डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं.


क्या है रील?


रील 15, 30 या 60 सेकंड के विडियोज होते हैं. इंस्टाग्राम ने रील के लिए एक अलग सेक्शन बनाया हुआ है. रील में आपको तरह तरह के फिल्टर भी मिलते हैं. लोग अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट के अनुसार रील क्रिएट करते हैं. 
आप रील्स को क्लिप की एक सीरीज में या सभी को एक साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं. रील को आप अपने फोन से भी अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी गैलरी से जाकर पसंदीदा वीडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं. देखा जाए तो रील्स इंस्टाग्राम पर ठीक उसी प्रकार काम करता है, जिस तरह टिकटॉक करता है.


रील बनाने का तरीका



  1. ऐप में राइट साइड स्वाइप करें और स्क्रीन के नीचे रील विकल्प पर टैप करें. वैकल्पिक रूप से, ऐप में सबसे ऊपर प्लस आइकन या कैमरा आइकॉन पर टैप करें. अब आपके सामने रील सेक्शन खुल जाएगा.

  2. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो प्लेयर आइकन को बीच में दबाए. आप टाइमर का उपयोग भी कर सकते हैं.

  3. आप चाहें, तो रील में फोटो, स्टिकर और म्यूजिक को भी एड कर सकते हैं. 

  4. रील को शेयर करने से पहले देखने के लिए प्रीव्यू बटन पर टैप करें.

  5. इसे अपने सभी फॉलोअर्स और दोस्तो के साथ सांझा करने के लिए शेयर बटन पर टैप करें.


रील डाउनलोड करने का तरीका



  1. सबसे पहले इस लिंक click here से  रील्स डाउनलोडर एप डाउनलोड करें.

  2. ऐप डाउनलोड होने के बाद इस एप में अपने इंस्टाग्राम को लोग इन करें.

  3. अब अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम खोलें और ऐप में रील्स सेक्शन में जाएं.

  4. जिस भी रील को डाउनलोड करना है, उसके लिंक को कॉपी कर लें.

  5. अब रील डाउनलोडर एप में जाकर इस लिंक को पेस्ट कर दें.

  6. डाउनलोड बटन पर टैप करें. ऐसा करते ही रील आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी. आप इसे अपने फोन के गैलरी ऐप में एक्सेस कर सकते हैं.


TRAI Shared New Data : एयरटेल और जियो ने मारी बाजी, BSNL और Vi के सब्सक्राइबर्स घटे