Fitness Band under 4000: भारतीय बाजार में फिटनेस बैंड की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं. शायद  यही कारण है कि अधिकांश टेक कंपनियां फिटनेश बैंड उतार रही हैं. फिटनेस बैंड में SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और एक्टिविटी ट्रैकर जैसे लेटेस्ट फीचर दिए जा रहे हैं.


ऐसा नहीं है कि फिटनेस बैंड बहुत महंगे हैं. टेक कंपनी अलग-अलग बजट सेगमेंट में फिटनेस बैंड ला रही हैं ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स को आकृषित कर सकें. आज हम आपको उन फिटनेस बैंड के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 4000 रुपये से कम है.


Mi Band 6



  • इसमें 1.56 इंच का फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है.

  • 80 से अधिक कस्टामाइज बैंड फेस और 30 वर्कआउट मोड मिलते हैं.

  • दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है.

  • यह Android और iOS डिवाइस पर काम करता है.

  • इसकी असल कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर यह इससे कम में उपलब्ध हैं.


OnePlus Band



  • इसमें यूजर को 100mAh की बैटरी मिलती है.

  • फिटनेस बैंड ब्लड में ऑक्सीजन लेवल और हार्ट-रेट मॉनिटर कर सकता है.

  • फिटनेस बैंड में 13 वर्कआउट मोड समेत मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.

  • इसकी कीमत 2,499 रुपये है.


Honor Band 5



  • इसमें95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 120 x 240 पिक्सल है.

  • इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो कि यूजर्स को स्लीप मोड में भी मॉनिटर करता है.

  • यह डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है यानि आप पानी में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

  • इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,849 रुपये है.


Infinix Band 5



  • इसमें44 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिलता है.

  • इस डिवाइस को किसी भी एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है.

  • इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्पोर्ट्स मोड्स, वन-बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, टाइम डिस्प्ले, स्टेप काउंट, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है.

  • इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है.


यह भी पढ़ें: 


Redmi Note 10T 5G को कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका, 48 MP कैमरे से है लैस


Explained: किस राज्य में कितनी आबादी पर कितनी मोबाइल यूजर्स हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल्स