अब नंबर सेव किए बिना भी कर सकेंगे WhatsApp से कॉल, कंपनी ले आई फीचर, ऐसे करें यूज
अब WhatsApp पर किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना जरूरी नहीं है. कंपनी ने एक नया फीचर लाकर इस झंझट को खत्म कर दिया है. अब बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp पर कॉल करना संभव हो गया है.
![अब नंबर सेव किए बिना भी कर सकेंगे WhatsApp से कॉल, कंपनी ले आई फीचर, ऐसे करें यूज here is how you can call someone without saving their number on whatsapp phone dialer feature is rolling out अब नंबर सेव किए बिना भी कर सकेंगे WhatsApp से कॉल, कंपनी ले आई फीचर, ऐसे करें यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/daef13e6bf2171fccf6c51d2a87f60eb17379414604661164_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp New Feature: अब बिना नंबर सेव किए भी आप WhatsApp से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. दरअसल, अभी तक WhatsApp से किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता था, लेकिन अब यह दिक्कत दूर हो गई है. कंपनी ने फोन डायलर फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp से कॉल की जा सकती है. आइये जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
रोल आउट हो रहा है फोन डायलर का फीचर
WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपनी ऐप में फोन डायलर लाने का ऐलान किया था. अब इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. कई यूजर्स के फोन में यह फीचर आ गया है. अगर आप भी इसका फायदा उठाने चाहते हैं तो WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लें. इसके बाद आप भी बिना नंबर सेव किए भी WhatsApp से कॉल कर सकेंगे.
कैसे करें यूज?
इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और कॉल्स टैब में जाएं. यहां क्रिएट कॉल या प्लस का आइकन दिखेगा. इस पर टैप करने के बाद 'कॉल ए नंबर' का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करते ही WhatsApp में फोन डायलर खुल जाएगा. अब इस पर उस व्यक्ति के नंबर डायल करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं. नंबर डायल करने के बाद WhatsApp यह कंफर्म करेगी कि उस व्यक्ति का अकाउंट है या नहीं. ध्यान रहें कि इस तरह आप केवल उसी व्यक्ति को कॉल कर पाएंगे, जिसका WhatsApp अकाउंट है.
फीचर के हैं फायदे
इस फीचर के आने के बाद से कॉन्टैक्ट सेव करने का झंझट खत्म हो गया है. इसके साथ ही यह फीचर कॉल करने से पहले उस नंबर से जुड़े अकाउंट की पूरी जानकारी दिखाएगी. साथ ही यह उस नंबर को सेव करने का भी ऑप्शन देगा.
ये भी पढ़ें-
Google Chrome यूज कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान! डेटा हो सकता है चोरी, सरकार ने जारी की वॉर्निंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)