Data Hiding Tips: इन टिप्स के साथ अपने फोन में बना सकते हैं हिडेन फोल्डर, आपका डेटा रहेगा एकदम सेफ
Data Hide Tips for Android Phone: आजकल डाटा सेफटी हर किसी के जरूरी है, ताकि किसी भी तरह के डाटा चोरी की समस्या से बचा जा सके.
Data Hide in Android Mobile: आजकल मोबाइल केवल कॉल करने या कॉल रिसीव करने तक की डिवाइस ही नहीं बल्कि इससे काफी ज्यादा जरूरी चीज बन गया है. इसीलिए मोबाइल के बिना ज्यादातर लोग कुछ पल भी नहीं रह सकते. तब तो बिलकुल नहीं जब उसमें आपका कुछ महत्वपूर्ण डेटा हो ये कुछ भी हो सकता है. इसमें आपकी व्यक्तिगत लाइफ से जुडी चीजे हो या आपके प्रोफेशन से जुड़े कोई दस्तावेज भी हो सकते हैं. कभी कभी आपको अपना फोन किसी को यूज करने के लिए लिए देना पड़ जाता है ऐसे समय आपको प्राइवेसी का डर होता है. इसीलिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप इसे बिलकुल सुरक्षित कर सकते हैं. कोई आपका यूज तो कर पायेगा लेकिन आपके डेटा को एक्सेस नहीं कर पायेगा.
एक अच्छा फाइल मैनेजर डाउनलोड करें
ज्यादातर स्मार्टफोन में एक इन-बिल्ट फाइल मैनेजर ऐप होती है जिसमें नया फोल्डर बनाने का विकल्प भी दिया जाता है. अगर आपके फोन में नए फाइल और फोल्डर को बनाने का ऑप्शन नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से एक अच्छा सा फाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
नया फोल्डर बनायें
अब अपने फोन में एक फोल्डर बनाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें ये फोल्डर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में बना होना चाहिए.
ऐसे करें प्राइवेट
जब नया फोल्डर बन जायेगा तब आप एक नई फाइल क्रिएट करें और डिवाइस में एक्स्प्लोरर ऐप जब फाइल का टाइप पूछे तो ब्लेंक फाइल का विकल्प चुनें इसके बाद जब फाइल का नाम पूछे तो .nomedia (ये एक ब्लेंक नाम के साथ टेक्स्ट एक्सटेंशन (.txt) भी है.
ऐसे यूज करें फोल्डर
फोल्डर बनाने के बाद आप इसमें किसी भी मीडिया फाइल को सेव कर सकते हैं ये फाइल अब किसी भी ऐप में दिखाई नहीं देगी जब भी आपको ये फाइल ओपन करनी हो तो इसे एक्स्प्लोरर एप्लीकेशन या सिस्टम से कनेक्ट कर के ओपन किया जा सकता है.