वर्क फ्रॉम होम कर रहे Employees पर मेहरबान हुई Hike, हर कर्मचारी पर 40 हजार रुपये तक करेगी खर्च
हाइक अपने कर्मचारियों के घर से काम करने पर प्रति कर्मचारी 40 हजार रुपये खर्च करेगी. हालांकि कंपनी ने कहा है कि जो कर्मचारी ऑफिस आकर काम करना चाहते हैं तो आ सकते हैं.
नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी हाइक इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति कर्मचारी 40 हजार रुपये खर्च करेगी. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है.
कुर्सी-टेबल के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपये कंपनी ने कहा कि इसके तहत वह दिल्ली-एनसीआर में स्थित कर्मचारियों को ऑफिस की तरह आरामदायक कुर्सी और टेबल मुहैया कराएगी. वहीं जो एंप्लॉइज अभी दिल्ली-एनसीआर में नहीं हैं, उन्हें कुर्सी- टेबल खरीदने के लिए दस-दस हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी सभी कर्मचारियों को इंटरनेट व आईटी डिवाइस भी मुहैया कराएगी.
ऑफिस भी रहेंगे ओपन हालांकि, कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी उसकी स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए ऑफिस भी खुले रहेंगे. कंपनी के मुताबिक आने को इच्छुक कर्मचारियों को आपस में सुरक्षित दूरी के साथ स्वच्छता के कड़े मानदंडों का पालन करना पड़ेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल, टेनसेंट, फाक्सकॉन और भारती एंटरप्राइजेज जैसे निवेशकों के समान वाली हाइक के वर्तमान में 160 कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में नौकरी ढूंढना होगा आसान, Google लेकर आ रहा है ये खास ऐप WhatsApp पर ऐसे करें एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल, जानिए मैसेंजर रूम का पूरा प्रोसेस