Hisense: कंपनी ने भारत में लॉन्च की 4k स्मार्ट टीवी रेंज, आवाज से कर पाएंगे ऑपरेट
Hisense Smart TV: Hisense स्मार्ट टीवी सीरीज में चार स्क्रीन साइज आते हैं. इसके टॉप ऑफ द लाइन मॉडल में 75 इंच 4K डिस्प्ले है. Hisense अपने नए स्मार्ट टीवी पर तीन साल की वारंटी भी दे रहा है.
Hisense Smart TV Launch: कंपनी ने भारत में Hisense A6H सीरीज का 4K Google TV पेश कर दिया है. कंपनी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज Amazon Prime Day सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं लॉन्च के समय कंपनी ने कुछ ऑफर्स देने का भी एलान किया है, जिनका फायदा अमेजन(Amazon) पर प्राइम डे सेल के दौरान यूजर्स उठा सकते हैं. अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इंतजार खत्म हुआ, बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन फीचर्स वाली टीवी की स्पसिफीकेशन्स वाली सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
नई Hisense स्मार्ट टीवी सीरीज चार अलग-अलग स्क्रीन आकारों में आती है. टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल में 75-इंच 4K डिस्प्ले है. Hisense भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी पर तीन साल तक की वारंटी भी दे रहा है. तो जानें Hisense A6H Series 4K Google TV की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में.
Hisense 4K Google TV की कीमत
Hisense A6H Series 4K Google TV चार स्क्रीन साइज में आता है. 43 इंच डिस्प्ले वाले इसके बेस मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है. स्मार्ट टीवी 50-इंच, 55-इंच और 75-इंच स्क्रीन के साथ भी आती है. 23 जुलाई से शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान सभी चार वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. Hisense भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक साल की वारंटी के साथ दो साल की वारंटी अलग से भी दे रहा है.
Hisense 4K Google TV के स्पेसिफिकेशंस
Hisense A6H 4K Series Google TV के सपोर्ट के साथ आता है. ये कॉन्टेट को क्यूरेट करता है, जो आप देख रहे हैं उसके आधार पर टीवी आपके मोबाइल फोन से चलते-फिरते भी आपके सभी कॉन्टेंट की एक लिस्ट को वॉचलिस्ट में डाल देता है. टीवी Apple AirPlay और Apple Home Kit को भी सपोर्ट करती है. Hisense स्मार्ट टीवी रिमोट के बिना आपकी आवाज के साथ टीवी ऑपरेट करने के लिए फार फील्ड वॉयस कंट्रोल का भी सपोर्ट देती है. यह ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और वेरिएबल रीफ्रेश रेट (VRR) जैसी गेमिंग सुविधाओं को भी सपोर्ट करती है, जो स्क्रीन टीयरिंग ईफेक्ट को कम करता है. अगर आपको अपना रिमोट नहीं मिल रहा है, तो टीवी रिमोट फाइंडर फीचर के साथ आती है, जो आपके टीवी रिमोट के खो जाने पर उसका पता लगाने में आपकी मदद करता है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी है.
यह भी पढ़ें-
Whatsapp: ऐप में आएगा शानदार नया फीचर! अपना 'अवतार' बनाकर दोस्तों को भेज सकेंगे स्टिकर
Online Fraud: इंटरनेट पर एक गलती कर सकती है आपका बैंक अकाउंट खाली! जानें किन बातों का रखना है ख्याल