4G सपोर्ट के साथ मिलेगा खूबसूरत लुक, HMD 225 4G जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन हुआ लीक
HMD 225 4G Specifications Leaked: फिनिश मोबाइल निर्माता कंपनी HMD जल्द ही 225 4G से को लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है.
HMD 225 4G Specifications Leaked : फिनिश मोबाइल निर्माता कंपनी HMD जल्द ही 225 4G से पर्दा उठा सकती है. लेकिन अभी कंपनी की तरफ से लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन HMD 225 4G के फीचर ऑनलाइन लीक हो गए हैं. लीक की गई जानकारी में फोन का डिजाइन, कलर डिस्पले बैटरी और भी कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. लीक हुई जानकारी से ऐसा माना जा रहा है कि ये नोकिया 225 4G हो सकता है, जिसे इस साल की शुरुआत में अपडेट किया गया था.
HMD 225 4G के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
फोन के स्पेसिफिकेशन्स को सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @smashx_60 यूजर ने पोस्ट किया है. उसके मुताबिक फोन में बड़े बेजल के साथ रेक्टेंगल डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फोन में फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी होने की संभावना है. वहीं अगर की बोर्ड एरिया की बात करें तो उसमें नेविगेशन बटन (key)के साथ आंसर और रिजेक्ट बटन भी दिए हुई हैं.
इसके अलावा लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में 400 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 2.4 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में Unisoc T107 चिपसेट लगाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.
फोन की पहली झलक देख के इसका डिजाइन नोकिया 225 4G से मिलता-जुलता है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक इसमें ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर शेड्स मिलेंगे. HMD 225 4G में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 1,450mAh की बैटरी मिल रही है. वहीं अगर कनेक्टिविटीकी बात करें तो इसमें FM रेडियो और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है.
फोन को IP52 की रेटिंग मिली हुई है. फोटो में देखकर पता चलता है कि HMD का लोगो पीछे की तरफ बीच में उकेरा गया है, जो नोकिया मॉडल्स पर दिखाई नहीं देता. फिलहाल फोन की कीमत को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-