भारत में जल्द लॉन्च होगा HMD Fusion, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा
HMD Fusion Launch in India: एचएमडी भारत में एक नया समार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए हम आपको इस अपकमिंग फोन के बारे में बताते हैं.
![भारत में जल्द लॉन्च होगा HMD Fusion, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा HMD Fusion will be launch soon in india with 108MP Camera and Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC भारत में जल्द लॉन्च होगा HMD Fusion, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/d7d1218e9a35959481f032a961a467211732268002091925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HMD Global: अगर आप नोकिया के फीचर फोन या स्मार्टफोन पसंद करते थे तो आप जानते होंगे कि नोकिया के फोन्स को बनाने का काम एचएमडी किया करती थी, लेकिन कुछ महीने पहले एचएमडी ने नोकिया से अलग होकर खुद अपना स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करने का फैसला किया. अब कंपनी अपनी ब्रांडिंग से अपने फोन्स को भारत में भी लॉन्च करने को तैयार है.
HMD Global ने अपने नए स्मार्टफोन HMD Fusion को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन 25 नवंबर 2024 को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इसे पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध, HMD Fusion अपनी मॉड्यूलर डिजाइन और स्वैपेबल कवर (जिन्हें "Fusion Outfits" कहा जाता है) के लिए जाना जाता है.
मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.56-इंच HD+ (720 x 1612 पिक्सल) स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट.
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC.
- रैम और स्टोरेज: 8GB तक की रैम और 256GB
- इंटरनल स्टोरेज: जिसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरा: 108MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ सेंसर, 50MP फ्रंट कैमरा.
- बैटरी: 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ.
- सॉफ्टवेयर: Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स.
- डिज़ाइन: IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड.
खास फीचर्स
HMD Fusion की सबसे खास बात इसके Smart Outfits नामक इंटरचेंजेबल कवर हैं. ये कवर डिज़ाइन को मॉडिफाई करने और अतिरिक्त फीचर्स (जैसे कैमरा लाइट रिंग, वायरलेस चार्जिंग) जोड़ने में सक्षम हैं. फोन में iFixit किट की मदद से बैटरी और अन्य पार्ट्स को स्वयं रिपेयर करने की सुविधा भी दी गई है.
भारत में उपलब्धता
Amazon India पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट लॉन्च की गई है, जिसमें "Experience Fusion" टैगलाइन दी गई है. यह इंगित करता है कि HMD Fusion भारत में जल्द ही लॉन्च होगा और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
HMD Fusion न सिर्फ एडवांस टेक्नोलॉजी बल्कि मॉड्यूलर डिज़ाइन के साथ एक सस्टेनेबिलिटी दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देता है. यह फोन उन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो फ्लेक्सिबल और कस्टमाइज़ टेक्नोलॉजी यूज़ करना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp में आया Voice Message Transcripts फीचर, जानें यह कैसे करेगा काम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)