HMD कंपनी जल्द ही दुनिया भर में बार्बी ब्रांड का फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस फोन के बारे में पहली बार इसी साल फरवरी के महीने में जानकारी दी थी.  HMD ने कई फोन लॉन्च करने की जानकारी दी थी लेकिन उसके बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं किया था. लेकिन कंपनी ने हाल ही में HMD Crest और Crest Max 5G फोन लॉन्च किए हैं और अब एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है.



कंपनी ने बताया कि बार्बी ब्रांड का फोन आखिरकार 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन कंपनी ने इस फोन से जुड़ी डिटेल्स अभी शेयर नहीं की है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक फ्लिप फोन हो सकता है और यह गुलाबी रंग का होगा. यह फोन S30+ या KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि कंपनी इस बार्बी थीम वाले फोन को खिलौना बनाने वाली कंपनी मेटल के साथ मिलकर ये फोन लॉन्च करने वाली है.


भारतीय बाजार में पहले से कई फोल्ड फोन्स मौजूद


अभी इस बात का पता नहीं चल पाया कि ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने भारत में नोकिया के नाम से फोन की बिक्री की है. ऐसे में भारत में भी ये फोन लॉन्च होने की संभावना है. देखना ये भी होगा कि ये फोन नोकिया के नाम से लॉन्च होगा या फिर HMD के नाम से.

बता दें भारतीय बाजार में पहले से ही मोटोरोला, सैमसंग, ओप्पो जैसी कंपनियों के फ्लिप फोन मौजूद हैं. ऐसे में एचएमडी का ये फोन बाजार में अलग मुकाम हासिल कर पाएगा या नहीं, ये भी देखना होगा.

टीजर में क्या था खास

हाल ही में सामने आए टीचर इमेज से ऐसा लग रहा है कि फोन के बाहर की तरफ स्क्रीन नहीं होगी. ऐसा हो सकता है कि फोन के अंदर से स्क्रीन हो और नीचे की तरफ कीपैड हो. यह HMD फोन ज्यादातर एक फीचर फोन जैसा लग रहा है, जिसे फोल्ड फोन की तरह पेश किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ मिलेगा बेहतरीन परफॉरमेंस, POCO M6 Plus 5G आज होगा लॉन्च