Honor 200 5G: भारत में जल्द लॉन्च होंगे इस धांसू सीरीज के स्मार्टफोन, लैंडिंग पेज हुआ लाइव
Honor: ऑनर जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Honor 200 5G सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे. आइए हम आपको इस फोन सीरीज के बारे में बताते हैं.
![Honor 200 5G: भारत में जल्द लॉन्च होंगे इस धांसू सीरीज के स्मार्टफोन, लैंडिंग पेज हुआ लाइव Honor 200 5G Series phones Honor 200 Pro or Honor 200 Amazon landing page Honor 200 5G: भारत में जल्द लॉन्च होंगे इस धांसू सीरीज के स्मार्टफोन, लैंडिंग पेज हुआ लाइव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/854b17e154affc6e5a0dcbec764ffe401719944464128925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honor 200 5G Series: मोबाइल कंपनी ऑनर जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Honor 200 5G Series को पेश करने वाली है. इसको लेकर कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर अपकमिंग सीरीज की एक लैंडिंग पेज को लाइव कर दिया है. ऑनर अपनी आने वाली अपकमिंग सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Honor 200 और Honor 200 Pro को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है.
फिलहाल, 200 5G Series को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अमेजन पर लाइव हुए लैंडिंग पेज को देखकर इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि नई सीरीज के फोन फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को काफी पसंद आने वाले है.
फोटोग्राफी में मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस
कंपनी से मिल रही हिंट से ऐसा लग रहा है कि Honor 200 और Honor 200 Pro में ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से फोटो लवर्स को अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा ऑनर ने इस बात का दावा किया है कि यूजर्स अपकमिंग स्मार्टफोन से बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकेंगे. वहीं फोन में एआई फीचर्स की मदद से पोर्ट्रेट फोटो क्लिक करते वक्त यूजर्स को अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. वही लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी फोन को कटिंग एज डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लेस करेगी.
Honor 200 5G सीरीज में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर अपने 200 5G और Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उमीद है. वहीं अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट से लेस किया है. कंपनी अपने शानदार कैमरा फीचर्स को लेकर लॉन्च होने से पहले ही हाइप बना रही है, इसी कड़ी में जानकारी के मुताबिक 200 5G सीरीज में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा. फोन में एक 50MP सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5200mAh बैटरी के साथ 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)