नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor ने अपने एक और नए स्मार्टफोन honor 20e को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को खास ऐसे लोगों के लिए पेश किया है जो बजट सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं. नया honor 20e कंपनी के ही honor 20 lite का अपग्रेड वर्जन है, लेकिन इस नए डिवाइस में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इस नये फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार डिस्प्ले मिलता है.
कीमत
बात कीमत की करें तो honor 20e के 4GB रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 180 यूरो (करीब 14,800 रुपये) रखी है. इसमें ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन यह फोन भारत में कब तक आएगा इस बारे में कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन
honor 20e के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरीन 710एफ चिपसेट दिया है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित ईएमयूआई 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी लगी है, जोकि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें