Honor 8A Prime 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Honor 8A Prime में मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी प्रोसेसर दिया है. यह फोन 3 जीबी रैम सपोर्ट के साथ मिलता है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor में अपना बजट स्मार्टफोन Honor 8A Prime को लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने 9A, 30S 5G फोन को पेश किया है. जिन लोगों का बजट कम है ऐसे ही ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनी ने इस फोन को उतारा है. आइये जानते हैं इसे फीचर्स के बारे में...
कीमत
Honor 8A Prime को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फोन की कीमत RUB 9,990 (करीब 9,600 रुपये) है. ग्राहकों के लिए यह फोन ब्लू, ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसे कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा.
स्पेसिफिकेशन
Honor 8A Prime में मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी प्रोसेसर दिया है. यह फोन 3 जीबी रैम सपोर्ट के साथ मिलता है. इसके अलावा फोन में 6.08 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,560 पिक्सल है. यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधिकारित ईएमयूआई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस कैमरे से फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते हैं.
बैटरी
पावर के लिए फोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है जोकि नॉर्मल चार्जिंग के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, जीपीएस, ग्लोनेस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें