नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन 9x Lite को लॉन्च कर दिया है. यह अपने पुराने मॉडल 8x Lite का अपग्रेड वर्जन है. इस नए स्मार्टफोन को फोटोग्राफी और बेहतर परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...


कीमत


कीमत की बात करें तो Honor 9x Lite के 4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 16,400 रुपये) रखी गई है. इस फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और इसे 14 मई से ख़रीदा जा सकता है. इस फोन की भारत समेत दूसरे अन्य  देशों में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.कीमत के हिसाब से यह थोड़ा महंगा जान पड़ता है. आइये जानते हैं इसके प्रोसेसर और अन्य फीचर्स के बारे में.


स्पेसिफिकेशन


Honor 9x Lite में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरीन 710 प्रोसेसर दिया गया है, और यह फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन फ़ास्ट चार्ज जैसा कोई फीचर्स इसमें देखने को नहीं मिलता.कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


कैमरा सेटअप


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन का मुकाबला Xiaomi, Samsung, oppo, vivo और Nokia जैसे ब्रांड्स से होगा. देखना होगा भारत में जब इसे लॉन्च किया जाएगा तब इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन में क्या बदलाव होता है.


 यह भी पढ़ें



Samsung Galaxy A30s के लिए रोल आउट हुआ Android 10, इस फोन से है सीधा मुकाबला