Honor 9X Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
कंपनी Honor 9X Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर 12 मई को भारत में Honor 9X Pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की. फ्लिपकार्ट पर 12 मई से फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, जो कि कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे लेटेस्ट एप्पगैलरी के साथ प्रीइंस्टॉल्ड किया जाएगा. यह डिवाइस पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध है, जिसे अब भारत के बाजार में उतारा जाएगा.
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1080 गुणा 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.59-Inch का डिस्प्ले होगा, जिसकी पिक्सेल घनत्व 391 पिक्सेल प्रति इंच (पीपीआई) है.
फोन Octa-Core Kirin 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB का रैम है. डिवाइस एंड्रॉएड पाई ओएस के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
डिवाइस में पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप फ्रंट कैमरा भी है.
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को मिला लेटेस्ट अपडेट, गेमिंग का मज़ा होगा डबल
नहीं चलाना आता WhatsApp? तो जानें डाउनलोड करने से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल तक पूरा प्रोसेस