नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor अब 24 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन ‘Honor 9X Pro’ को स्पेन के बार्सिलोना में लॉन्च करने जा रही है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया Honor 9X को भारत में लॉन्च किया था.
Honor 9X Pro के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honor 9X Pro में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें Kirin 810 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया जाएगा.
क्या होगी कीमत
Honor 9X Pro की संभावित कीमत के बारे में बात करें तो चीन में इसे दो वेरिएंट में उतारा जाएगा, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत चीनी युआन 2,199 (करीब 22,000 रुपये) होगी. जबकि
8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट कीमत चीनी युआन 2,399 (करीब 24,000 रुपये) हो होगी.
Honor 9X भारत में उपलब्ध
हाल ही में Honor ने अपना नया स्मार्टफोन 9X भारत में लॉन्च किया है.इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.यह एक पॉप अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है.आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स
कीमत और वेरियंट
Honor 9X को दो स्टोरेज वेरियंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB में उतारा गया है. कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी से होगी. आपको बता दें कि यह यह सबसे सस्ता पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है.
यह भी पढ़े