नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन 9X Pro को लॉन्च कर दिया है. इस पहले कंपनी 9X को भी लॉन्च कर चुकी है जोकि एक अच्छा डिवाइस है. नए Honor 9X Pro को अब गूगल मोबाइल सर्विस की जगह हुवावे मोबाइल सर्विस का सपोर्ट मिलेगा. यानी Honor 9X Pro अब यूजर्स गूगल के प्ले स्टोर की जगह हुवावे एप स्टोर का इस्तेमाल कर सकेंगे.


कीमत


नए Honor 9X Pro को 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये रखी है. यह फोन Midnight Black और फैंटम Phantom Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ऑफर की बात करें तो इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Flipkart पर Special Early Access Sale का आयोजन किया है, जो 21 मई (12:00 PM) से लेकर 22 मई (12:00 PM) तक चलेगी. इस सेल को रजिस्टर करने की आखिरी डेट 19 मई 2020 है.


स्पेसिफिकेशन


Honor 9X Pro में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


कैमरा-सेटअप


फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में  16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी


Honor 9X Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.


POCO X2 से होगा मुकाबला


नए Honor 9X Pro का सीधा मुकाबला Poco X2 से होगा. POCO X2 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, जबकि इसके  6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.


यह भी पढ़ें 

Vivo V19 भारत में हुआ लॉन्च, 6 कैमरों के दम पर फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा!