50MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी के साथ आ रहा Honor का नया 5G फोन, जानें क्या मिलेगा खास
Honor 5G Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) जल्द ही अपना एक नया 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है.
Honor 5G Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) जल्द ही अपना एक नया 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में माना जा रहा है कि कंपनी 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ ही 5200 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कर सकती है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक हॉनर 200 स्मार्ट फोन एक जर्मन रिटेलर की साइट पर स्पॉट हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपने 200 सीरीज में विस्तार करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
Honor 200 Smart
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फोन को IMDA डेटाबेस और GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था. इसीलिए माना जा रहा है कि कंपनी हॉनर 200 स्मार्ट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है.
क्या होगा खास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor 200 Smart में 6.8 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है.
शानदार कैमरा सेटअप
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो स्मार्टफोन में एक 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.
पावर की बात करें तो हॉनर 200 स्मार्ट में 5,200mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है. ये बैटरी 35 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट के हिसाब से हॉनर 200 स्मार्ट की जर्मनी में कीमत करीब 199 यूरो बताई जा रही है. वहीं वहां पर ये फोन मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन जैसे रंगों में मौजूद है. ऐसे में इस फोन के इसी कीमत पर भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है. लेकिन अभी भी कंपनी की ओर से इसके भारत लॉन्च के बारे में जानकारी की उम्मीद लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
10000mAh की बैटरी और 8GB रैम के साथ आ गया सस्ता 5G टैबलेट, कीमत जान खड़े हो जाएंगे कान