नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor  अब जल्द ही लैपटॉप सेगमेंट में दस्तक देने वाली है. कंपनी अब अपना नया लैपटॉप भारत में लॉन्च करने जा रही है. Honor ने इसके लिए Flipkart के साथ साझेदारी की है. इस नए लैपटॉप के आने के बाद इसका सीधा मुकाबला Xiaomi के नया लैपटॉप से होगा. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास होगा इसमें.


Honor MagicBook 15 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर ही होगी. आपको बता दें कि कंपनी का यह लैपटॉप पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक रहा है, और काफी पसंद भी किया जा रहा है. कंपनी ने इसमें ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स को शामिल किया है.


Honor MagicBook 15 लैपटॉप में 15.60 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जोकि 1920x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है. इसके अलावा इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर मिलेगा जोकि 8 GB रैम और 256GB, SSD स्टोरेज से लैस होगा.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB पोर्ट्स, HDMI पोर्ट, हेडफोन और माइक जैके जैसे फीचर्स मिलेगे.


नया लैपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके साथ 65वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस लैपटॉप में पॉपअप कैमरा भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट वाला पावर-बटन भी मिलेगा. इस लैपटॉप का वजन 1.53 किलोग्राम होगा और इसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.


Xiaomi से होगा असली मुकाबला


Honor MagicBook 15 लैपटॉप का सीधा मुकाबला Xiaomi के नए Mi Notebook सीरीज से होगा जोकि हाल ही में भारत में लॉन्च की गई हैं. इस सीरीज के तहत Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition पेश किये गये है. जिनकी कीमत क्रमश: 41,999 रुपये और 54,999 रुपये है.


ये लैपटॉप 65 वॉट फ़ास्ट चार्जर से लैस हैं. Mi Notebook 14 Horizon Edition लैपटॉप 8GB रैम और 512GB के SATA SSD स्टोरेज के साथ आता है. इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है. लेकिन इसमें अलग से  Mi Webcam HD मिलता है. Xiaomi एक अलावा लेनोवो, एचपी, डैल और ऐसर जैसे ब्रांड्स से होगा.


यह भी पढ़ें 

8GB रैम के साथ Oppo A72 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस फोन से होगा आमना-सामना