नई दिल्ली: चीनी कंपनी Huawei ने अपनी नई स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के दोनों 5G रेडी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है. इन दोनों फोन में 990 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आए है. आइए इस परोन की कीमत और प्राइस के बारे में जान लेते हैं.
Honor V30, Honor V30 Pro की कीमत
दोनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Honor V30 की कीमत 3299 चीनी युआन है, जोकि भारतीय रुपये में 33000 रुपये होती है. हालांकि यह कीमत इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस स्मार्टफोन का एक अन्य वेरिएंट 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) है.
वहीं Honor V30 Pro को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस वेरिएंट की कीमत 3899 चीनी युआन है. भारतीय रुपयों में बात करें तो इसकी कीमत 39000 रुपये हुआ. वहीं Honor V30 Pro का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 4,199 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) है.
क्या है फीचर्स
दोनों ही फोन में कई फीचर्स एक जौसे तो कई अलग भी है. Honor V30 और Honor V30 Pro दोनों स्मार्टफोन्स Android 10 बेस्ड Magic UI 3.0.1 पर चलते हैं. डिस्प्ले 6.57 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है.
वहीं कैमरे की बात करें तो Honor V30 में 40 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड लैंस भी है. वहीं, Honor V30 Pro में भी प्राइमरी लेंस 40 मेगापिक्सल का ही है, लेकिन यहां 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरे के लिए ही कपनी ने पंचहोल डिस्प्ले यूज किया गया है.
दोनों फोन में कैमरे की बात करें तो Honor V30 में 4200mAH की बैटरी दी गई है तो वहीं Honor V30 Pro 4100mAH की बैटरी है. यहां ये बता दें कि भारत में अभी इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी तारीख को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: SC के फैसले के बाद संजय राउत बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर कराएंगे बहुमत परीक्षण, क्या होती है शक्तियां, जानिए- कैसे होते हैं नियुक्त