1000 बार चार्ज करने के बाद भी इस फोन की बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से नहीं होगी कम, कौन-सा है ये स्मार्टफोन?
Honor X50 GT: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने एक नया स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. इसमें आपको 5800 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोन का कैमरा सेटअप भी कमाल का है.
भारत में 3 साल बाद पिछले साल एक स्मार्टफोन लॉन्च कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली कंपनी हॉनर ने चीन में एक नया फोन लॉन्च किया है. चीन में कंपनी ने Honor X50 GT स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी X50 को लॉन्च कर चुकी है. स्मार्टफोन में आपको 5800 एमएएच की बड़ी बैटरी और 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. भारत में ये फोन लॉन्च होगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है.
Honor X50 GT के स्पेक्स और कीमत
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच की 1.5K 120hz कर्व्ड डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दी है. मोबाइल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SOC पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है. फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
प्राइस की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने चीन में 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12GB + 256GB, 16GB + 256GB,16GB + 512GB और 16GB + 1TB शामिल है. कीमत इन फोन्स की क्रमश: 2,199 युआन (लगभग 26,165 रुपये), 2,399 युआन (लगभग 28,550 रुपये), 2,599 युआन (लगभग 30,930 रुपये) और 2,899 युआन (लगभग 34,500 रुपये ) है.
इस फोन में कंपनी ने 5800 एमएएच की बैटरी दी है जो 35 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस बैटरी की लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी हेल्थ 1000 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% के ऊपर रहेगी, यानि बैटरी एकदम दमदार रहने वाली है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 मैजिक UI 7.2 पर लॉन्च हुआ है.
इधर भारत में अब तक रेडमी और वीवो अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं. कल मोटोरोला अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च करेगी. इसके बाद पोको और फिर सैमसंग अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबली लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें: