HONOR X9b भारत में हुआ लॉन्च, दमदार मजबूती और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस
HONOR X9b: भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसका नाम HONOR X9b है. आइए हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
![HONOR X9b भारत में हुआ लॉन्च, दमदार मजबूती और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस HONOR X9b launched in India features specs price in details HONOR X9b भारत में हुआ लॉन्च, दमदार मजबूती और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/336af4d5c17a873bf7d7ea1e242353af1707996546251925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HONOR Smartphone: भारत में HONOR X9b लॉन्च हो गया है. इस फोन की चर्चाएं पिछले काफी दिनों से की जा रही है. अब इस फोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Honor के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी HTech बीच में काफी सालों तक भारत में कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी ने भारत में वापसी की है. इस कंपनी ने कई सालों के बाद पिछले साल भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, और अब 2024 का पहला स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है.
भारत में लॉन्च हुआ HONOR X9b
इस फोन का नाम HONOR X9b है, जिसे इस कंपनी के इंडिया हेड माधव सेठ ने आज यानी 15 फरवरी को भारत में लॉन्च किया है. आपको बता दें कि माधव सेठ पहले रियलमी की जिम्मेदारी संभालते थे, और उनके रहते हुए रियलमी ने भारत में काफी लोकप्रियता भी हासिल की थी. अब उनके ऊपर हॉनर कंपनी की जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के तहत ऑनर ने HONOR X9b को भारत में लॉन्च किया है.
इस फोन को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर फर्स्ट सेल में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है. यूजर्स इन दोनों में से किसी एक डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर यूजर्स इस फोन के साथ HONOR Choice X5 को खरीदते हैं, तो उन्हें यह सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 6,499 रुपये है.
HONOR X9b की स्पेसिफिकेशन्स
HONOR X9b में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K है. कंपनी ने इस स्क्रीन की मजबूती का काफी शानदार दावा किया है. कंपनी का कहना है कि इस फोन का डिस्प्ले टूट नहीं सकता और एक्सीडेंट जैसी स्थिति में भी टूटना मुश्किल है. इसके अलावा फोन खरीदने के 6 महीने तक कंपनी एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन का दूसरा बैक कैमरा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि तीसरा बैक कैमरा 2MP के मैक्रो लेंस दिया गया है. इस फोन के अगले हिस्से में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 710 GPU चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
सॉफ्टवेयर: इस फोन में Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस का इस्तेमाल किया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी: 5G, 4जी एलटीई, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)