आज लॉन्च होगी Oppo Reno 12 Pro Series, जानें कैसे देखें इन धांसू AI Phones की लाइव स्ट्रीमिंग
Oppo Reno 12 Pro 5G: ओप्पो आज अपने दो नए फोन्स को लॉन्च करने वाला है. अगर आप इस नई फोन सीरीज की लॉन्च स्ट्रीमिंग को लाइव देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं.
Oppo Reno 12 Series: Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro 5G को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो के इस नए रेनो सीरीज की चर्चा पिछले काफी दिनों से की जा रही है. कंपनी ने अपने इन नए फोन्स कई खास और एआई फीचर्स से लैस किया है. कंपनी ने एआई का इस्तेमाल कैमरा से लेकर ओएस तक सब में किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस नई फोन सीरीज को कब और कितने बजे लॉन्च किया जाएगा और आप इसकी लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.
इस फोन सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
ओप्पो अपने इन दो नए डिवाइस Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro 5G को दोपहर आज 12 बजे लॉन्च करने वाला है. इस फोन की लॉन्च स्ट्रीमिंग की लाइव ब्रॉडस्काटिंग देखने के लिए आप ओप्पो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं.
हालांकि, हमने भी अपने इस आर्टिकल में इस नई फोन सीरीज के लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग लिंक को अटैच किया है. अगर आप इन दोनों फोन की लॉन्च स्ट्रीमिंग को लाइव देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Oppo Reno 12 Series के संभावित फीचर्स
डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. Oppo Reno 12 की स्क्रीन में Gorilla Glass 7i का प्रोटेकेशन भी दिया जाएगा. Oppo Reno 12 Pro में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस दोनों फोन में 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दी गई है और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है.
चिपसेट: ओप्पो के इन दोनों नए फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट दी गई है. इसके अलावा इस फोन में एआई परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए MediaTek APU 655 को शामिल किया गया है.
कैमरा:
- Oppo Reno 12 के पिछले हिस्से में 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 8MP का तीसरा यानी वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया जाएगा.
- Oppo Reno 12 Pro 5G की बात करें तो इस फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी + 50MP+8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
इन दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
अब देखना होगा कि इन दोनों फोन में कंपनी और क्या-क्या खास फीचर दे सकती है और इन दोनों फोन की कीमत कितनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें; Microsoft ने चीन में क्यों बैन किया एंड्रॉयड डिवाइस? सभी एंपलॉयर्स को मिलेगा iPhone 15