एक AC से दो रूम को कैसे रख सकते हैं ठंडा? बहुत काम आएगा ये जुगाड़
How to save electricity while using AC: अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हुए बिजली बिल की बजत करना चाहते हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपके काफी कम आ सकता है.
Tips to use AC: गर्मियों के मौसम में लोगों की सबसे बड़ी जरूरत एयर कंडीशनर यानी एसी (AC) की होती है. एसी लोगों के घरों में कड़ी धूप और भीषण गर्मी होने के बाद भी ठंडक प्रदान करता है. एसी के कारण लोगों को भीषण गर्मी में भी ठंड का अहसास होता है, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी खर्चा करना पड़ा है.
एसी चलाते वक्त बिजली बिल कैसे बचाएं?
सबसे पहले लोगों को एसी खरीदने के लिए कई हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं और उसके बाद हर महीने हजारों रुपये का बिजली बिल भरना पड़ता है. इतना सब करने के बाद भी ग्राहक अपने घर का सिर्फ एक रूम ही ठंडा कर पाते हैं, क्योंकि एसी को एक कमरे में चलाकर कमरा बंद रखना जरूरी होता है.
ऐसे में अगर ग्राहक के घर में 4 कमरे हैं, तो उन्हें 4 एसी खरीदनी पड़ेगी और फिर चारों का बिजली बिल भी हर महीने भरना पड़ेगा. भीषण गर्मी से निपटने के लिए यह तरीका लोगों की पॉकेट पर काफी भारी पड़ता है. ऐसे में इंसान क्या करें? कम खर्च में गर्मी से कैसे निपटे. आइए हम आपको इसका एक तरीका बताते हैं.
एक एसी से ठंडे होंगे दो कमरे
इसके लिए आप स्पिलिट एसी (Split AC) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने घर में एक स्पिलिट एसी के जरिए आप दो कमरों को एक साथ और एक ही बिजली बिल के खर्च में ठंडा कर सकते हैं.
दरअसल, स्पिलिट एसी लंबे आकार होता है. ऐसे में आप उस एसी को दो ऐसे कमरों के बीच में लगाएं जिसकी दीवारें जुड़ी हों. आप उन दोनों के बीच की दीवार में एसी की चौड़ाई जितना छेद करके आधे एसी को पहले कमरे में और आधे एसी को दूसरे कमरे में फिट कर सकते हैं. इस तरह एक ही एसी का आधा हिस्सा पहले कमरे और आधा हिस्सा दूसरे कमरे को ठंडा कर देगा. इससे आपके दो अलग-अलग एसी खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपका बिजली बिल भी आधा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S23 FE 5G पर मिल रहा ₹20,000 का बड़ा डिस्काउंट, Galaxy AI फीचर्स से लैस