WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. आजकल हमारी जिंदगी में रोजान जो भी होता है उसे WhatsApp Status के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताते हैं. साथ ही ये भी चेक करते हैं कि हमारा स्टेटस अब तक कितने लोगों ने देख लिया है. लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि हमारा स्टेटस कुछ लोग नहीं देखें, तो ऐसे लोगों से अपना स्टेटस हाइड कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करते हैं.


WhatsApp पर ऐसे हाइड करें स्टेटस


WhatsApp स्टेटस हाइड करने के लिए आपको Read Receipts ऑप्शन को बंद करना पड़ेगा.


WhatsApp Read Receipts को बंद करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.


अब WhatsApp की Settings पर जाएं.


यहां Account पर टैप करके Privacy पर जाएं.


यहां आपको Read Receipts का ऑप्शन नजर आएग, जिसे आपको बंद करना होगा.


बता दें कि Read Receipts फीचर को बंद करने के बाद WhatsApp की कुछ Settings में बदलाव आ जाएगा.


इससे आपको मैसेज भेजने पर Blue Tick नहीं दिखाई देगा.


इस फीचर को बंद करने के बाद अगर कोई आपको मैसेज भेजता है तो सेंडर को भी आपका ब्लू टिक भी नहीं दिखाई देगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ऐसे करें Hide, जानें ये आसान ट्रिक

साल 2020 में WhatsApp ने लॉन्च किए ये 10 खास फीचर्स, जानें डिटेल्स