iPhone 15 से कितनी अलग होगी एप्पल की नेक्स्ट फ्लैगशिप? लीक्स में आई कई चौंकाने वाली बात सामने, जानिए सबकुछ
iPhone 16 : आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में एप्पल ने 60HZ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी है. साथ ही कंपनी ने इन दोनों फोन्स में डायनामिक आइलैंड डिजाइन भी दिया है.
iPhone 16 : एप्पल ने हाल ही में आईफोन 15 फ्लैगशिप इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की है, जिसमें एप्पल ने भर-भरकर तगड़े फीचर्स दिए हैं. ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि एप्पल अपने नेक्स्ट iPhone 16 में कैसे फीचर्स देगा? इस सबके बीच कुछ टिपस्टर ने लीक्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि iPhone 16 में 60HZ के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी. आपको बता दें स्मार्टफोन के मार्केट में 120HZ को स्क्रीन का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट माना गया है. ऐसे में iPhone 16 के लीक्स सभी को चौका रहे हैं.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मिलेगी ये डिस्प्ले
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में एप्पल ने 60HZ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी है. साथ ही कंपनी ने इन दोनों फोन्स में डायनामिक आइलैंड डिजाइन भी दिया है. साउथ कोरिया की टेक साइट Naver की मानें तो आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एप्पल 60HZ का रिफ्रेश रेट देगी. वहीं इन दोनों ही फोन्स में 6.12-इंच की डिस्प्ले और प्लस वेरिएंट में 6.69-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ी बड़ी स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है.
दूसरे फोन्स दे रहे हैं हाई रिफ्रेश रेट
Apple का यह फैसला काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि Samsung और Google जैसे ब्रांड पहले से ही अपने मॉडल्स में हाई रिफ्रेश रेट को अपना चुके हैं, जिनमें Pixel 7a जैसे बजट वेरिएंट भी शामिल हैं. वहीं कुछ Motorola स्मार्टफोन मिड-बजट सेगमेंट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी पेश करते हैं. iPhone 16 और 16 Plus जैसे प्रीमियम मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट उन्हें मौजूदा स्मार्टफोन बाजार में अलग बनाती है. हालांकि 60Hz रिफ्रेश रेट खराब नहीं है, यह हाल के फ्लैगशिप डिवाइस में मिलने वाले स्टैंडर्ड से काफी कम है.
रिफ्रेश रेट को अपग्रेड करने से लागत और बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है. हालांकि, यह उन यूजर्स के लिए विवाद का मुद्दा बना हुआ है जो नए मॉडल्स में ज्यादा बेहतर और रिस्पॉन्सिव अनुभव की उम्मीद करते हैं. जैसे-जैसे कंपनियां स्मूथ और ज्यादा डाइनेमिक डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही हैं. एप्पल का अपने आगामी आईफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल करना अपने प्रतिस्पर्धियों से पीछे रहने के तौर पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
कितने खास होंगे OnePlus Buds 3, दिसंबर को इस तारीख को होंगे लॉन्च, यहां जानिए फीचर्स